IND vs SA 2nd ODI : भारत की जीत में स्मृति- झूलन चमके
स्पोर्ट्स डेस्क : झूलन गोस्वामी (4 विकेट) की गेंदबाज़ी के बाद स्मृति मंधाना (नाबाद 80 रन, 64 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के), पूनम राउत (नाबाद 62 रन, 89 गेंद, 8 चौके) की पारी से भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर सीरीज में बेहतरीन वापसी की. इसके साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी की.
झूलन ने 10 ओवर में 42 रन देते हुए चार विकेट झटके. राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रन देते हुए तीन और मानसी जोशी ने 23 रन देते हुए दो विकेट लिए जिससे दक्षिण अफ्रीका टीम 41 ओवर में 157 रनों पर ऑलआउट हो गयी. जवाब में भारत ने 28.4 ओवर में 160 रन पर आउट हो गयी.
भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया जिसके नियमित अंतराल पर विकेट गये. झूलन और मानसी ने पिछले वनडे में पहले विकेट के लिये शतकीय पार्टनरशिप करने वाली लिजली ली (चार) और लॉरा वॉलवार्ट (नौ) को आउट किया.
ली को झूलन ने एलबीडबल्यू किया. वही वॉलवार्ट को मानसी जोशी की गेंद पर सुषमा वर्मा ने कैच किया. लुस और गुडॉल ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े. मानसी ने 21वें ओवर में लुस का विकेट झटका.
लुस मानसी जोशी की गेंद पर विकेटकीपर सुषमा वर्मा को आसान कैच थमा बैठी. भारतीय स्पिनरों ने मोर्चा और दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. 26वें ओवर में मिगनॉन डु प्रीज 11 रन बनाकर राजेश्वरी की गेंद पर दीप्ति शर्मा को कैच थमा बैठी.
मारिजान कैप 10 रन बनाकर मिड विकेट पर झूलन की गेंद पर दीप्ति शर्मा को कैच थमा बैठी. वनडे उप कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी पहली ही गेंद पर गुडॉल का विकेट झटका. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 130 रन हुआ.
झूलन ने 36वें ओवर में तृषा चेट्टी (12) को आउट किया था लेकिन ये नों बॉल निकली. झूलन ने 38वें ओवर में नडीन डि क्लर्क (आठ) और शबनीम इस्माइल (शून्य) का विकेट लिया. राजेश्वरी ने चेट्टी को आखिरी में आउट किया और नॉकुलुलेको मलाबा बिना रन बनाए राजेश्वरी की गेंद पर मिताली राज को कैच दे बैठी.
दक्षिण अफ्रीका से लारा गुडॉल ने 77 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाए.कप्तान साने लुस ने 57 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ पांच बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे. जवाब में स्मृति मंधाना और पूनम राउत ने दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप से 28.4 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाकर आसान जीत दिलाई.
इससे पहले जेमिमा रोड्रिग्स 9 रन बनाकर शबनीम इस्माइल की गेंद पर आउट हो गयी. इसके बाद मंधाना और राउत ने दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं दिया. मंधाना ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के वही राउत ने आठ चौके मारे.
मंधाना ने इस्माइल के पहले ओवर में ही लगातार दो छक्के मारे. उन्होंने अपना तीसरा छक्का नॉकुलुलेको मलाबा की गेंद पर जड़ा. उन्होंने 20वें ओवर में इस्माइल पर लगातार दो चौके मारकर 46 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा.
राउत ने शुरुआत में सँभालते हुए बल्लेबाजी की. फिर बाद में उन्होंने ने भी कुछ आकर्षक शॉट मारे. वो नडीन डि क्लर्क पर फाइन लेग पर चौका मारकर अर्धशतक बनाया. ये उनके कैरियर का 14वां अर्धशतक है. मंधाना ने डि क्लर्क पर ही लगातार दो चौके जड़े.
वही आज दूसरे वनडे को देखने के लिये अधिक दर्शक नहीं आये. इकाना स्टेडियम में एक बार 50,000 दर्शक बैठ सकते है. वही आज दूसरे वनडे में इस स्टेडियम की 500 सीटें भी नहीं भर सकी 500 सीटें नहीं भरने से पूरा स्टेडियम खाली रहा. हालांकि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और इकाना मैनेजमेंट ने इस सीरीज के लिये टिकट प्राइस काफी कम रखे है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos