IND vs SA 3rd Test: शार्दुल ठाकुर ने बताया- केपटाउन टेस्ट जीतने के लिए कितने रन होंगे काफी
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट का आज तीसरा दिन है. मैच का पहला दिन जहां दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. तो वहीं, दूसरे दिन टीम इंडिया छाई रही. हालांकि, दूसरे दिन का खेल खत्म-खत्म होते दूसरी पारी में भारत के 2 विकेट लेकर मेजबान ने अच्छी वापसी कर ली. तीसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर मैच को भारत की झोली में डालने की जिम्मेदारी थी. लेकिन पुजारा दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें मार्को यानसेन ने अपना शिकार बनाया. अगले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अब सारी जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर है. अगर वो बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं तो 29 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत का सपना पूरा हो सकता है. हालांकि, पिच के मिजाज को देखते हुए उनके लिए भी यह आसान नहीं होगा.
तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी यही बात दोहराई. उन्होंने कहा,”अभी भी पिच में जान है. लेकिन अगर कोई ठीक से बल्लेबाजी करता है तो रन भी बनाए जा सकते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) इसका उदाहरण हैं. आप देख सकते हैं कि वो पहली पारी में कितने इत्मिनान से बल्लेबाजी कर रहे थे. मैंने और दूसरे बल्लेबाजों ने भी रन बनाए. हम पिच पर उतरे और आती ही बाउंड्री जड़ने में सफल रहे. इससे पता चलता है कि पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी भी खराब नहीं है. हालांकि, इस पिच पर कितने रन जीत के लिए काफी होंगे. इस पर साफ-साफ तो मैं कुछ नहीं कह सकता है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास पर नजर डालें तो 300 रन से ऊपर का कोई भी टारगेट आखिरी पारी में चेज करना आसान नहीं होता.”
मैच का रुख किसी भी तरफ मुड़ सकता: शार्दुल
शार्दुल ने आगे मैच को लेकर कहा, “फिलहाल, मैच बराबरी का दिख रहा है. हमारी बढ़त ज्यादा नहीं है. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में अच्छा खेल दिखाया. अब सारा खेल दूसरी पारी पर टिका है. मैच में 3 दिन का खेल बाकी है. यानी काफी समय है. ऐसे में मैच का रुख किसी भी टीम की तरफ मुड़ सकता है. इस पिच में अभी जान है और आप अगर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो रन बना सकते हैं. ठीक उसी वक्त अच्छी गेंदबाजी करते हैं विकेट भी मिल सकता है.”