स्पोर्ट्स

IND vs SA: केपटाउन में जीत की हैट्रिक से बचेगी वनडे सीरीज में भारत की साख

पार्ल में बैक टू बैक वनडे मुकाबले गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) जीत की तलाश में पहुंच चुकी है केपटाउन (Cape Town). यानी, वो डेस्टिनेशन जहां मौजूदा दौरे पर टेस्ट सीरीज तो हारे पर अगर आज हारे तो वनडे सीरीज में भी सूपड़ा साफ यानी कि क्लीन स्वीप हो जाएगा. ऐसा ना हो और साख सलामत रहे, इसके लिए टीम इंडिया को केपटाउन में आज जीत की हैट्रिक लगानी होगी. क्योंकि, बिना इसके गुजारा भी नहीं है. टीम इंडिया ने अगर आज साउथ अफ्रीका (South Africa) को हरा दिया तो वनडे सीरीज में साख तो बचेगी ही साथ ही नए साल में क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उसकी जीत का खाता भी खुल जाएगा.

अब आप सोच रहे होंगे कि साख बचाने के लिए केपटाउन में जीत तो हासिल की जा सकती है. पर ये जीत की हैट्रिक कैसे लगेगी? तो वो बताएंगे लेकिन उससे पहले ये जान लें कि सीरीज के पिछले 2 वनडे में क्या हुआ. भारत पहला वनडे 31 रन से हारा जबकि दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने उसे 7 विकेट से हराया. इन दो लगातार जीतों के साथ वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

केपटाउन का रिपोर्ट कार्ड
केपटाउन में क्या होगा? टीम इंडिया जीत की हैट्रिक कैसे लगाएगी? ये जानने के लिए जरूरी है यहां के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले वनडे का इतिहास जानना. दोनों टीमें केपटाउन में अब तक 4 बार भिड़ चुकी है. यानी 4 वनडे दोनों टीमों ने केपटाउन में खेले हैं. इनमें 2 मैच भारत ने जीते हैं तो 2 पर कब्जा मेजबान साउथ अफ्रीका का हुआ है.

जीत की हैट्रिक से बचेगी साख
अब केपटाउन में टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाकर साख कैसे बचा सकती है, वो जान लीजिए. दरअसल, यहां के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले पिछले 4 वनडे में आखिरी दो भारत ने जीते हैं. ये दोनों मुकाबले भारत ने साल 2010 के बाद खेले और जीते हैं. ऐसे में पिछले दो वनडे केपटाउन में जीतने के बाद भारत ने अगर आज का मैच भी जीत लिया तो हैट्रिक पूरी हो जाएगी. और, इस तरह भारत की साख भी बच जाएगी. यानी, टीम इंडिया का मौजूदा वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच जाएगा. और, वो साउथ अफ्रीका दौरे का भी अंत जीत के साथ कर सकेगा.

Related Articles

Back to top button