अजब-गजब
IND vs SA : भारत के पचास रन पूरे,India 52/1 (17.1 ov)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
मोहाली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही अौर शिखर धवन शून्य पर पवेलियन लौट गये.अभी क्रीज पर मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा हैं.
इससे पहले कल भारतीय स्पिनर तिकडी अश्विन, जडेजा और मिश्रा ने टीम निदेशक रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में नेट पर अभ्यास किया. पहले टेस्ट में ईशांत शर्मा भी एक मैच के निलंबन के कारण बाहर रहेंगे लिहाजा टीम अपने स्पिनरों को बखूबी आजमा सकती है. तेज गेंदबाज उमेश यादव और वरुण आरोन पर भी कोचिंग स्टाफ की नजरें थी.
कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय और शिखर धवन ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया. रोहित शर्मा को भी बल्लेबाजी का पूरा समय मिला. शास्त्री ने कहा कि आपसी प्रतिस्पर्धा टीम के लिये अच्छी है. उन्होंने कहा ,‘‘अलग अलग स्थानों के लिये प्रतिस्पर्धा अच्छी है. कोई भी आराम से नहीं बैठेगा क्योंकि आप मौका चूके तो किसी और को मिल जायेगा.