IND VS SL : भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाये 329 रन
पल्लेकेल: हाल में भारत और श्रीलंका के बिच आज शुरू हुए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन जहा भारत की शुरुआत दमदार हुई वही खेल समाप्त होने तक टीम बिखरती हुई नजर आयी, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में 6 विकेट खोकर 329 रन बना लिए है. वही दिन का खेल खत्म होने के वक्त रिद्धिमान साहा (13) और हार्दिक पंड्या (1) क्रीज पर थे. इस मैच में शिखर धवन ने सेन्चुरी तो लोकेश राहुल ने फिफ्टी लगाई. जिसमे टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और लोकेश राहुल ने जबरदस्त शुरुआत देते हुए दोनों ने पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़े.
तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की तरफ से खलेते हुए लोकेश राहुल ने 85 रन बनाये . जिसमे पहले विकेट में पुष्पकुमार की बॉल पर लोकेश राहुल (85) को गुणारत्ने ने कैच कर लिया. दूसरे विकेट के रूप में शिखर धवन 119 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा (8) का रहा. 264 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे भी मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान विराट कोहली भी 42 रन बनाकर 78.2 ओवर में 296 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हो गए. 87.6 ओवर में आर. अश्विन भी 31 रन बनाकर आउट हो गए.
इस मैच में लोकेश राहुल मैच में फिफ्टी लगाकर आउट हुए. जो उनके टेस्ट करियर की नौवीं फिफ्टी रही. उन्होंने 135 बॉल पर 85 रन बनाए. शिखर धवन ने भी शानदार बैटिंग करते हुए मैच में टेस्ट करियर की छठी सेन्चुरी लगाई. धवन ने 123 बॉल पर 119 रन बनाये. जिसके चलते भारत ने 90 ओवर में 6 विकेट खोकर 329 रन बनाये.