स्पोर्ट्स

IND vs WI के ये 5 खिलाडी है ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ के प्रबल दावेदार

जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों भारत दौरे पर आयी मेहमान टीम वेस्‍टइंडीज से इंडियन टीम को टेस्‍ट खेला जा रहा है जिसका पहला मुकाबला इंडियन टीम ने 272 रनों से जीत लिया है, वहीं अग दूसरा टेस्‍ट मुकाबला 12 अक्‍टूबर से हैदराबाद में खेला जाने वाला है। वहीं पहले टेस्‍ट में 5 खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब जीत सकते है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस बार इंडियन टीम ने पहली ही पारी में 649 रनों का विशालकाय स्‍कोर का लक्ष्‍य वेस्‍टइंडीज को दिया जिसे वो दोनो इंनिग खेल कर भी इस लक्ष्‍य तक पंहुच नही सकी और 272 रनों से वेस्‍टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच इंडियन टीम के खिलाडि़यों द्वारा अच्‍छा खेल प्रदर्शन किया गया, जिससें पृथ्‍वी शॉ को उनकी बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं बता दें कि 5 दिग्‍गज खिलाड़ी और भी है जो मैन ऑफ दी सीरीज जीतने के दावेदार है, आइए देखे किस खिलाड़ी का पलड़ा भारी है जिन पांच खिलाडि़यों की आज हम बात कर रहे वो कुछ इसस प्रकार से है…..

पहला : कप्तान विराट कोहली अभी अपनी करियर की सबसे बढ़िया फॉर्म में लग रहे हैं, कोहली ने पहले टेस्ट में सबसे तेज़ 24 वां शतक जड़कर सचिन और गावस्कर को चौंका दिया था, उम्मीद है कि वे अगले टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

दूसरा : पहले टेस्ट में जडेजा ने अपने बल्ले से ही नहीं गेंद से भी कमाल दिखाया था,नाबाद 100 के साथ मैच में 4 विकेट लेने वाले जडेजा मैन ऑफ़ दी सीरीज के सबसे बड़े दावेदार हैं।

तीसरा : अपने पहले ही मैच में सचिन सहित कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ने वाले पृथ्‍वी शॉ पहले मैच के हीरो हैं,अगर वे ऐसा ही प्रदर्शन दूसरे टेस्ट में भी दोहरा देते हैं,तो वे डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ़ दी मैच और सीरीज जीतेने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन जायेंगे।

चौथा : अश्विन ने भी पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके हैं, हैदराबाद में अश्विन को पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद है, कि विकटो की झड़ी लगाकर मैन ऑफ़ सीरीज का ख़िताब ले सकते हैं।

पांचवा : कुलदीप यादव ने पहले मैच में कुल 6 विकेट लिए जिनमें से 5 विकेट दूसरी पारी में आये,कुलदीप अगर दूसरे टेस्ट में ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखें तो वे पहली बार टेस्ट सीरीज के हीरो बन सकते हैं।

Related Articles

Back to top button