IND-W VS SA W : वनडे और टी 20 के लिये चयनित भारतीय टीम में है ये खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच आगामी 7 मार्च से सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 और तीन वनडे होंगे. सीरीज के सभी मैच राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होंगे. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिये चयनित भारतीय महिला टीम में वनडे टीम की कप्तान मिताली राज और टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होगी.
वही भारतीय महिला तेज गेंदबाज शिखा पांडे को टीम में जगह नहीं मिली है. इसके साथ टी-20 टीम में शेफाली वर्मा को जगह मिली है जबकि लगातार ख़राब फॉर्म में चल रही विकेटकीपर बल्लेबाज तान्या भाटिया दोनों टीम से बाहर हो गयी.
वैसे आईपीएल के दौरान विमेंस चैलेंजर्स टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया था. सीरीज की शुरुआत वनडे से होगी, जिसका पहला मुकाबला 7 मार्च और 17 मार्च को खेला जाएगा. वही दोनों टीमों के बीच 20 मार्च को पहला टी-20 और 24 मार्च को अंतिम टी-20 होगा.
कोरोना की वजह से लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बाद भारतीय महिला टीम पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. भारतीय महिला टीम ने अपने अंतिम मैच टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के रूप में खेला था, जहां टीम हार गयी थी.
वनडे सीरीज (भारतीय महिला टीम) : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल
टी20 इंटरनेशनल सीरीज (भारतीय महिला टीम) : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुण लाल , राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos