छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ नर्सिंग ऑफिसर का 20 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आंदोलन

रायपुर : छत्तीसगढ़ नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के आव्हान पर बुढ़ातालाब धरनास्थल पर सांकेतिक एक दिवसीय हड़ताल किया। आंदोलनकारियों के प्रतिनिधियों ने सीमित संख्या में एक दिवसीय आंदोलन कर अपनी चार सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन किया। बजट सत्र में मांग पूरा न होने पर 20 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

नर्सेस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ रीना राजपूत एवं सचिव श्रीमती नीलिमा शर्मा ने बताया है कि नर्सों की चार सूत्रीय मांग में प्रमुख रूप से ग्रेड पे में वृद्धि, वेतन विसंगति दूर कर वेतनमान में वृद्धि, नर्सिंग अलाउंस, ड्रेस एलाउंस एवं पद परिवर्तन की मांग वर्षो से की जा रही है। प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण सीमित संख्या में प्रतिकात्मक आंदोलन बूढ़ा तालाब धरना स्थल में किया गया।

इस आंदोलन का छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने समर्थन किया है। संघ के महामंत्री उमेश मुदलियार, महामंत्री, उप प्रांतीय अध्यक्ष विश्वनाथ ध्रुव, जिला शाखा अध्यक्ष रामचंद्र ताण्डी, संभागीऊ संरक्षक सीएल दुबे पीएचई संयोजक विमल चंद कुंडू, शिक्षक समिति के संयोजक पीतांबर पटेल, ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन करते हुए संबोधित किया। आंदोलनकारियों को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा एवं कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने भी संबोधित कर समर्थन किया। आंदोलन श्रीमती नमिता डेनियल, कु दीपिका तिर्की, श्रीमती दीप्ति सिन्हा, श्रीमती भावना ध्रुव, श्रीमती सुमन देवांगन, श्रीमती वंदना सेमुएल, श्रीमती दुर्गेश्वरी साहू, श्रीमती प्रवंचना के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। बजट सत्र में मांग पूरा ना होने पर 20 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की घोषणा भी की गई।

Related Articles

Back to top button