लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच विनीत सिंह (104 रन, चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से मिनी स्टेडियम, राजाजीपुरम अकादमी ने प्रथम इंडीपेंडेंस सीरीज में केएस इलेवन को 161 रन के भारी अंतर से रौंदा। एनईआर स्टेडियम पर मिनी स्टेडियम अकादमी ने विनीत सिंह (104 रन, 53 गेंद, 11 चौके, छह छक्के) के आतिशी शतक, इंद्र (32) और संजीव गुप्ता (30) की पारियों से निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट गंवाकर 235 रन बनाए।
केएस इलेवन से ऋषभ पाल ने तीन व हर्ष सिंह ने दो विकेट चटकाए। जवाब में केएस इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.1 ओवर में 74 रन ही बना सका। ऋषभ पाल (30) व जतिन (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मिनी स्टेडियम में विनीत सिंह ने चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए । अंकित सिंह को दो विकेट मिले।
जीपी इलेवन की जीत में प्रदीप के पांच विकेट
केएस इलेवन से ऋषभ पाल ने तीन व हर्ष सिंह ने दो विकेट चटकाए। जवाब में केएस इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.1 ओवर में 74 रन ही बना सका। ऋषभ पाल (30) व जतिन (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मिनी स्टेडियम में विनीत सिंह ने चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए । अंकित सिंह को दो विकेट मिले।
जीपी इलेवन की जीत में प्रदीप के पांच विकेट
सहारा स्टेट मैदान पर मैन ऑफ़ द मैच प्रदीप वर्मा (पांच विकेट) की गेंदबाजी से जीपी इलेवन ने आस्का इंडियंस को 48 रन से हराया। जीपी इलवेन ने अजय कुमार (39), राशिद शमीम (24) की पारियों से 23.3 ओवर में 145 रन बनाए। आस्का इंडियंस से सलमान सिद्दीकी व विकास गुप्ता ने दो विकेट चटकाए। जवाब में आस्का इंडियंस चार गेंद शेष रहते 97 रन ही बना सका। सचिन शुक्ला (25) व मनीष (20) ही टिक कर खेल सके। जीपी इलेवन से प्रदीप वर्मा ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 12 रन देकर पांच विकेट चटकाए। संतोष रोशन को दो विकेट मिले।
एसएम अकादमी की जीत में हिमांशु ने झटके सात विकेट
एसएम अकादमी की जीत में हिमांशु ने झटके सात विकेट
एनईआर स्टेडियम पर एसएम अकादमी ने मैन ऑफ़ द मैच हिमांशु (7 विकेट) की गेंदबाजी से आस्का वाॅरियर्स को 41 रन से हराया। एसएम अकादमी ने आकाश पटेल (68 रन, 75 गेंद, 6 चैके, दो छक्के) के अर्धशतक से निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 127 रन बनाए। आस्का वाॅरियर्स से ओम कुमार ने तीन व पीयूष यादव ने दो विकेट चटकाए। जवाब क?में आस्का वारियर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.3 ओवर में 86 रन पर सिमट गया। शुभम यादव (39) व पीयूष यादव (नाबाद 11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। एसएम अकादमी से हिमांशु ने 6 ओवर में 17 रन देकर 7 विकेट चटकाए।