ज्ञान भंडार
इंडीपेंडेंस ट्राफी : गुरमान अकादमी की जीत में अरविंद की सटीक गेंदबाजी


एनईआर स्टेडियम पर यूनिटी स्पोर्ट्स अकादमी ने 24.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 99 रन बनाए। समीर (27) के साथ मो.युसूफ व सकलैन हैदर (20-20) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। गुरमान अकादमी से अरविंद गौतम ने पांच ओवर में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। मो.जावेद व मनदीप सिंह को दो-दो विकेट मिले। जवाब में गुरमान अकादमी ने मो.जावेद (61 रन, 44 गेंद, 6 चौके, चार छक्के), अपूर्व सिंह (नाबाद 15) व रजत (14) की पारियों से 17.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
एसएम क्रिकेट अकादमी ने केएस इलेवन को नौ विकेट से दी मात
एसएम क्रिकेट अकादमी ने केएस इलेवन को नौ विकेट से दी मात
