लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच मो.हसन (57) के अर्धशतक व अंकित कपूर (40) की उम्दा पारी से कपूर इलेवन ने प्रथम इंडीपेंडेंस ट्राफी के बुधवार को हुए लीग मैच में लेखा क्लब को तीन रन से हराया।
एनईआर स्टेडियम पर कपूर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मो.हसन (57 रन, 43 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) अर्धशतक व अंकित कपूर (40 रन, 43 गेंद, पांच चौके) की उम्दा पारी से निर्धारित 25 ओवर में छह विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। लेखा क्लब से राजीव आनंद ने पांच ओवर में 34 रन देकर तीन व प्रतीक तिवारी ने पांच ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। जवाब में लेखा क्लब निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 149़ रन ही बना सका। प्रशांत (33), राॅबिन सोनकर (21) व पीयूष कुसुमवाल (20) ही टिक कर खेल सके । कपूर इलेवन से गौरव राय व मयंक मिश्रा ने दो-दो विकेट चटकाए।
आस्का इंडियंस ने सेंट जोसेफ अकादमी को हराया
एनईआर स्टेडियम पर ही निर्धारित 30 ओवर के दूसरे मैच में मनीष (33) की उपयोगी पारी के बाद उम्दा गेंदबाजी से आस्का इंडियंस ने सेंट जोसेफ अकादमी को नौ रन से हराया। आस्का इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष (33), सचिन शुक्ला (21) की पारियों से 20.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 91 रन बनाए। सेंट जोसेफ अकादमी से ओमकार ने छह ओवर में एक मेडन के साथ 25 रन देकर चार विकेट चटकाए। सुरेंद्र कुमार व रोहित शाक्य को दो-दो विकेट मिले। जवाब में सेंट जोसेफ अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 27.4 ओवर में 82 रन ही बना सका। ओमकार ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। आस्का इंडियंस से सुमित शर्मा ने तीन व शुभम सक्सेना ने दो विकेट चटकाए।
लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अजय कुमार (49 रन, 47 गेंद, पांच चौके) की उम्दा पारी के बाद सटीक गेंदबाजी से जीपी इलेवन ने प्रथम इंडीपेंडेंस ट्राफी के मंगलवार को हुए लीग मैच में सेंट जोसेफ अकादमी को 12 रन से हराया।
जवाब में सेंट जोसेफ अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.2 ओवर में 133 रन ही बना सकी। आनंद श्रीवास्तव (49 रन, 49 गेंद, 2 चौके, एक छक्का), वैभव पाण्डेय (30) व दीपक कुमार (18) ही टिक कर खेल सके। जीपी इलेवन से प्रदीप वर्मा ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। संजय सिंह ने दो विकेट झटके। आमिर खान, विभोर द्विवेदी व राशिद को एक-एक विकेट मिले।