लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच प्रतीक तिवारी (5 विकेट) की सटीक गेंदबाजी से लेखा क्लब ने प्रथम इंडीपेंडेंस ट्राफी के लीग मैच में डैब्बल इंटरनेशनल को 56 रन से हराया। एनईआर स्टेडियम पर लेखा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 115 रन बनाए। स्वपनिल कुसुमवाल ने सर्वाधिक 24 जबकि अंकुर यादव ने 21 रन बनाए। डैब्बल क्लब से एन रावत, आर्यन यादव व गौरव तिवारी ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में डैब्बल क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 59 रन ही बना सका। टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और अजय कुमार (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। लेखा क्लब से प्रतीक तिवारी ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 9 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
पैंथर इनविटेशन मैचैज में पीसीए अकादमी और कल्याणपुर के बीच मैच टाई
लखनऊ। चिन्मय बाजपेयी (चार विकेट, 18 रन) का हरफनमौला प्रदर्शन भी कल्याणपुर अकादमी के काम न आया और पीसीए अकादमी के खिलाफ पैंथर इनविटेशन मैचैज में मैच टाई रहा। एनईआर स्टेडियम में पीसीए अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 81 रन ही बना सकी।
मंगलम द्विवेदी ने नाबाद 14 रन बनाए। कल्याणपुर अकादमी से चिन्मय वाजपेयी ने पांच ओवर में चार मेडन के साथ तीन रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में कल्याणपुर अकादमी की टीम भी निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट पर 81 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया। टीम से अयांश श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। पीसीए अकादमी से मो. रेहान और पुष्पेन्द्र ने दो-दो विकेट झटके।
पैंथर इनविटेशन मैचैज में पीसीए अकादमी और कल्याणपुर के बीच मैच टाई
लखनऊ। चिन्मय बाजपेयी (चार विकेट, 18 रन) का हरफनमौला प्रदर्शन भी कल्याणपुर अकादमी के काम न आया और पीसीए अकादमी के खिलाफ पैंथर इनविटेशन मैचैज में मैच टाई रहा। एनईआर स्टेडियम में पीसीए अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 81 रन ही बना सकी।
मंगलम द्विवेदी ने नाबाद 14 रन बनाए। कल्याणपुर अकादमी से चिन्मय वाजपेयी ने पांच ओवर में चार मेडन के साथ तीन रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में कल्याणपुर अकादमी की टीम भी निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट पर 81 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया। टीम से अयांश श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। पीसीए अकादमी से मो. रेहान और पुष्पेन्द्र ने दो-दो विकेट झटके।