“इंडी वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में दे दिया OBC का दर्जा”, बिहार में विपक्ष पर बरसे PM मोदी
पटना: बिहार में पटना के पाटलिपुत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इंडिया गठबंधन (India Alliance) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 2024 के इस चुनाव में एकतरफ 24 घंटे मेहनत करने वाला मोदी है तो दूसरी तरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाला INDI गठबंधन है। इंडी गठबंधन के पास कोई काम नहीं है, देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है। इसलिए यह INDI गठबंधन मोदी को गाली देने में व्यस्त है।
‘बिहार में लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया’
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर तंज करते हुए कहा कि LED के बल्ब का जमाना चल रहा है और बिहार एक लालटेन लेकर घूम रहे हैं। ये ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रौशनी कर रहा है। बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत को कैसा पीएम चाहिये? भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने रख सके… वहीं दूसरी ओर ये इंडी वाले हैं। इंडी गठबंधन की योजना 5 साल में 5 पीएम देने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की इस धरती ने सामाजिक न्याय को लेकर पूरे देश को दिशा दिखाई है।
‘RJD-कांग्रेस अपने वोट बैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं’
नरेंद्र मोदी ने कहा कि SC-ST-OBC के आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार ने लंबी लड़ाई लड़ी है। लेकिन आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने में दुख और बड़ी पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हूं… संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा… बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा… लेकिन RJD-कांग्रेस SC, ST, और OBC का कोटा खत्म करके, अपने वोट बैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं। 2024 के इस चुनाव में जब मैंने इन दलों की इस साजिश का पर्दाफाश किया है। तो एक के बाद एक इनकी SC-ST-OBC आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं…RJD-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है।
पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन की एक ओर साजिश का भी अभी कोलकाता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है। इंडी वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में OBC का दर्जा दे दिया। इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ अति पिछड़ों और OBC जातियों को मिलना चाहिए था, वो इन 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। आप समझ लीजिए, जब ये इंडी गठबंधन वाले हर समय EVM को गाली देना शुरू कर दें, इसका मतलब है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है। 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा।