टॉप न्यूज़व्यापार

भारत ने दावोस में हासिल किए 20 लाख करोड़, दुनिया के 130 देश हुए हैरान

नई दिल्ली : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की पांच दिनों की सालाना बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई. इस दौरान भारत वैश्विक उद्यमियों से 20 लाख करोड़ रुपए से अधिक की निवेश प्रतिबद्धताएं हासिल करने में सफल रहा जिसमें अकेले महाराष्ट्र की लगभग 80 फीसदी हिस्सेदारी रही. इस आंकड़े को देखकर फोरम में मौजूद दुनिया के बाकी 130 देश काफी हैरान है. किसी भी देख के लिए निवेश का इतना बड़ा आंकड़ा कम ही देखने को मिलता है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पांच केंद्रीय मंत्रियों और तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत अब तक के सबसे बड़े भारतीय प्रतिनिधिमंडल का इस बैठक में नेतृत्व किया.

वैष्णव ने कहा कि भरोसा और प्रतिभा दुनिया को भारत की तरफ आकर्षित करने वाले सबसे बड़े कारक हैं. सभी राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों ने पहली बार दावोस बैठक में दो भारत मंडपों में जगह साझा की. इसके अलावा पहली बार राज्य और केंद्रीय मंत्रियों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. करीब आधा दर्जन दलों से आए मंत्रियों ने एक एकीकृत ‘टीम इंडिया’ का चेहरा पेश किया.

वैष्णव ने कहा कि हम अपने वैश्विक भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक परिदृश्य में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर दावोस में हैं. दुनिया के सामने आने वाले सभी व्यवधानों और सभी मुद्दों के बावजूद भारत एक बेहद भरोसेमंद देश के रूप में उभरा है और जहां जीवंत लोकतंत्र है. उन्होंने कहा कि हमने दुनिया को स्पष्ट रूप से दिखाया है कि सभी परिस्थितियों में, यह वह देश है जो शांति, सबकी वृद्धि और समावेशी विकास में विश्वास करता है.

भारत में हिंदुस्तान यूनिलीवर के रूप में सक्रिय कंपनी यूनिलीवर ने तेलंगाना में दो नई विनिर्माण यूनिट्स स्थापित करने की योजना की घोषणा की. कई अन्य वैश्विक कंपनियों ने भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी की संभावनाएं तलाशीं, जिनका प्रतिनिधित्व भारत के 100 से अधिक मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) एवं अन्य शीर्ष नेताओं ने किया. डब्ल्यूईएफ की अगली वार्षिक बैठक 19-23 जनवरी, 2026 को दावोस में होगी.

Related Articles

Back to top button