टॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

​​’अयोध्या में रामजी का आशीर्वाद INDIA गठबंधन को मिला’, चुनाव परिणाम पर बोले तेजस्वी- मोदी फैक्टर खत्म

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम अब आ चुके हैं। बिहार की कुल 40 लोकसभा सीट में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 30 सीट पर जीत हासिल करने में सफल रहा, जबकि विपक्षी महागठबंधन की झोली में 9 सीटें आईं। वहीं, चुनाव परिणाम के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है।

‘अयोध्या में रामजी का आशीर्वाद INDIA गठबंधन को मिला’
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा है। जिस हिसाब से हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है वे सभी देख सकते हैं। अयोध्या में राम जी का आशीर्वाद INDIA गठबंधन को मिला। जो मोदी फैक्टर की बात हो रही थी वो खत्म हो गया। भाजपा बहुमत से दूर चली गई है। जो सहयोगी हैं, अब उन पर निर्भर है। हमें खुशी है कि हमारा जो प्रयास था उसमें हम लोग कामयाब हुए हैं। हमारी उम्मीद है कि जो भी नई सरकार बनें वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए और हमने जो आरक्षण बढ़ाया है उसको शेड्यूल लाइन में किया जाए।

यादव ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार हम लोगों ​ने मुद्दे की बात थी, रोजगार की बात थी​। बिहार की जनता ने और देश की जनता ने जो भाजपा की विभाजन कार्य नीतियां, नफरत की राजनीति, उसकी तानाशाही ​के खिलाफ वोट किया।

Related Articles

Back to top button