डिजिटल क्रांति में टॉप-10 में भारत, अमेरिका-चीन हुए बाहर, बड़ा उलटफेर
दस्तक ब्यूरो, देहरादून। आज डिजिटल युग में इंटरनेट ने हर क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया है। यही वजह है कि आज दुनिया के अनेक देश 5G तक पहुंच गये हैं। अब ‘5-G की डाउनलोडिंग स्पीड’ को लेकर एक महत्वपूर्ण ग्लोबल रिपोर्ट जारी हुई है, जिसमें सबसे तेज स्पीड वाले टॉप-10 देशों की सूची जारी की है।
खास बात ये है कि इसमें भारत भी जगह बनाने में कामयाब रहा है। वहीं, दिलचस्प बात ये भी है कि भारत ने इस मामले में सुपरपावर अमेरिका व चीन को भी पछाड़ दिया है। अमेरिका-चीन इस सूची में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।
टॉप-10 में किन-किन देशों ने बनाई जगह ? :
रिपोर्ट के अनुसार, पहले स्थान पर यूएई है, जिसकी डाउनलोडिंग स्पीड 529.01 एमबीपीएस है। साउथ कोरिया 507.59 एमबीपीएस स्पीड के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे में मलेशिया, चौथे में कतर, पांचवे में ब्राजील, छठवें में डोमिनिकन रिपब्लिक, सातवें स्थान में कुवैत, आठवें में मकाऊ, नौवें में सिंगापुर व दसवें स्थान पर भारत रहा है। भारत की 5-G डाउनलोडिंग स्पीड 312.26 एमबीपीएस है। बता दें कि चीन की 5-G डाउनलोडिंग स्पीड 297.59 एमबीपीएस है।
भले ही पिछले दिनों चीन ने सुपरफास्ट इंटरनेट विकसित करने में बड़ी सफलता हासिल की हो, लेकिन मौजूदा 5-जी की क्वालिटी व स्पीड के मामले में भारत समेत कई छोटे देशों से पीछे है। वहीं, यह रिपोर्ट इसलिए भी खास है क्योंकि इस सूची में भारत समेत कई विकासशील देशों ने भी सुपरपावर अमेरिका को पछाड़ दिया है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया के तहत देश में इंटरनेट के क्षेत्र में बड़ी क्रांति की शुरुआत की थी, इस कड़ी में अब पीएम मोदी ने 5-जी को अपनाने के बाद नेक्सट जनरेशन के इंटरनेट ‘6-जी’ को अपनाने पर भी जोर दिया है।