राज्यस्पोर्ट्स

रिशेड्यूल की जा सकती है भारत और श्रीलंका सीरीज, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से होने वाली सीरीज रिशेड्यूल हो सकती है लेकिन अब ये सीरीज 17 या 18 जुलाई से शुरू हो सकती है. बोर्ड की चाह है कि सभी प्लेयर अपना बढ़ा आइसोलेशन पूरा करें.

भारत और श्रीलंका के बीच पहले के कार्यक्रम के मुताबिक तीन वनडे मैचों की सीरीज 13 से 18 जुलाई के बीच होनी थी और उसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज 21 से 25 जुलाई तक होनी थी. ये सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने थे. श्रीलंका कैंप से कोरोना पॉजिटिव मामला निकलने के चलते ये सीरीज आगे बढ़ सकती है.

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज शुरू होने से पहले शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के डेटा एनालिस्ट जी टी निरोशन कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका टीम शनिवार को सीरीज के रिशेड्यूल का ऐलान कर सकता है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार वनडे मैच अब 17, 19 और 21 जुलाई को जबकि टी20 मैच 24, 25 और 27 जुलाई को खेले जायेंगे.

बताते चले कि जी टी निरोशन से पहले गुरुवार को श्रीलंका के बल्लेबाज कोच ग्रांट फ्लॉवर कोरोना पॉजिटिव हुए थे. श्रीलंका टीम के इंग्लैंड से कोलंबो पहुंचने के 48 घंटे बाद गुरुवार को ग्रांट फ्लॉवर कोरोना पॉजिटिव निकले थे.

Related Articles

Back to top button