अन्तर्राष्ट्रीय

भारत ने की फलस्तीनी शरणार्थियों की आर्थिक मदद, संयुक्त राष्ट्र ने की सराहना

रामाल्लाह (एजेंसी) : फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए भारत ने आर्थिक सहायता का योगदान किया है। फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए  काम कर रहे संयुक्त राष्ट्र  एजेंसी ने भारत के इस योगदान की सराहना की है विशेषकर तब जब दुनिया  महामारी के संकट से जूझ रही है। भारत सरकार ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र रिलीव एंड वर्क एजेंसी  (UNRWA) को दो मिलियन डॉलर की सहायता मुहैया करायी है। 

फलस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी को यह योगदान भारत सरकार ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित मुख्य कार्यक्रमों और सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं निर्माण एजेंसी (UNRWA) को सोमवार को दिया। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को यह योगदान फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि सुनील कुमार ने पेश किया था। भारत के प्रतिनिधि ने बताया,’भारत सरकार की ओर से मैं यूएनआरडब्ल्यूए के प्रयासों और कार्यों की सराहना करता हूं। हमारा मानना है कि यह राशि एजेंसी को फलस्तीनी शरणार्थियों को जरूरी सहायता मुहैया कराने और उनके पूर्ण विकास के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी।’

UNRWA में इस तरह के आए दान संबंधित मामलों के प्रमुख मार्क एल. ने बताया, ‘ एजेंसी की ओर से, मैं इस योगदान के लिए भारत सरकार के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करना चाहूंगा, जो UNRWA को आर्थिक चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा।’  उन्होंने कहा, ‘फलस्तीनी शरणार्थियों की मदद करने की भारत की दृढ़ता एवं प्रतिबद्धता सराहनीय है खासकर कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई स्थितियों के दौरान।’ भारत ने 2019 में यूएनआरडब्ल्यूए में अपना वार्षिक योगदान 12.5 लाख डॉलर से बढ़ाकर 50 लाख डॉलर कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि वेस्ट बैंक में भारतीय मिशन की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत फलस्तीनियों को चिकित्सीय सामग्रियों की आपूर्ति की तैयारी कर रहा है जहां कोरोना वायरस के जल्द पहुंचने की आशंका है।

पिछले साल नवंबर में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के सलाहकार अंजनी कुमार ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प सम्मेलन के दौरान यह एलान किया था कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की विभिन्न एजेंसियों को विकास गतिविधियों के लिए भारत की ओर से वर्ष 2020 में कुल 1.35 करोड़ डॉलर (करीब 97 करोड़ रुपये) का योगदान दिया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button