भारत ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट: विराट का अर्धशतक, भारत पहले दिन 233/6
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय कप्तान विराट कोहली (74), उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (42) और पुजारा (43) की पारी से भारत ने एडिलेड में पहले टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 233 रन बनाये थे. उस समय रिद्धिमान साहा 9 रन और आर अश्विन 15 रन बनाकर मौजूद पर थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का ये पहला मैच गुलाबी गेंद से डे-नाईट खेला गया . विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो जारी रहा और पारी का आगाज करने उतरे पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट हो गए. उनका विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया. इसके बाद मयंक अग्रवाल (17) पैट कमिंस का शिकार हुए.
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (43 रन, 160 गेंद, 2 चौके) ने रन गति बढ़ाई लेकिन वो नाथन लियोन की गेंद पर मार्नस लाबुशाने को कैच दे बैठे. एक अंदर आई गेंद को खेलने से चूके पुजारा डीआरएस के माध्यम से लेग स्लिप में कैच करार दिए गए. वही टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली 180 गेंदों पर 8 चौके की सहायता से 74 रन की पारी खेलने के बाद नाथन लियोन की गेंद पर जोश हेजलवुड द्वारा रन आउट हो गये.
फिर उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (42 रन) को मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए जबकि टीम इंडिया का छठा विकेट हनुमा विहारी (16 रन) हेजलवुड की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए. ऑस्ट्रेलिया से स्टार्क ने दो और कमिंस, हेजलवुड व लायन ने एक-एक विकेट लिए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से और टी-20 सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी. इससे पहले 2018-2019 के दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।