स्पोर्ट्स

सिडनी में भारत ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट होना तय

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है लेकिन इसी के साथ ये भी तय हो गया है कि तीसरा टेस्ट सिडनी में ही होगा. इससे पहले सिडनी के उत्तरी तटों पर कोरोना के नये मामले मिलने से बाद 7 जनवरी से यहां पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट को लेकर अनिश्चितता हो गयी थी.

इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकली के अनुसार न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड सरकार की हेल्थ एडवाइज के बाद ये तय हुआ कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में हो सकता है. उन्होंने बोला कि हमारे सामने कोरोना के चलते कई परेशानियां थीं.

लेकिन मैं ये बोलना चाहूँगा कि टेस्ट सीरीज के बाकी टेस्ट तय प्रोग्राम के मुताबिक हो. इससे पहले सिडनी टेस्ट के मसले पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने रविवार को बोला था कि भले वो चाहते हैं कि सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जाये लेकिन हालात जटिल है.

बताते चले कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात देकर टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर की. मैच में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रनों पर ऑलआउट हो गया. जवाब में भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी 200 रनों पर ऑलआउट होने के बाद दो विकेट पर 70 रन बनाकर इस टेस्ट में जीत हासिल कर ली.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।


Related Articles

Back to top button