भारत-ऑस्ट्रेलिया : तीसरे टी-20 में स्टेडियम में होंगे इतने क्रिकेट फैन्स
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई वनडे सीरीज में स्टेडियम में दर्शक सीमित संख्या में आये थे. ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती थी. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 4 दिसंबर को शुरू होगी. इसमें सिर्फ 50 या 60 फीसदी दर्शको को मैदान में आने की अनुमति होगी. इस बारे में अपडेट है कि 8 दिसंबर को तीसरे और अंतिम टी-20 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दर्शकों से भरा होगा.
जानकारी के अनुसार, सोमवार से एनएसडब्ल्यू में जीवन बदल जाएगा क्योंकि न्यू साउथ वेल्स सरकार सात दिसंबर से मैदानों से प्रतिबंध हटा रही है और कहा जा रहा है कि तीसरे टी20 मैच में मैदान पर दर्शकों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. इस बारे में एनएसडब्ल्यू के प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिकिलयान ने बोला कि सात दिसंबर से दर्शकों को मंजूरी मिल सकती है. बताते चले कि टी20 सीरीज का पहला मुकाबला केनबरा के मानुका ओवल में 4 दिसंबर को और दूसरा मुकाबला सिडनी में 6 दिसंबर को होगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।