स्पोर्ट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में मैदान पर रहेंगे इतने दर्शक, जाने आंकड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट मुकाबले बायो-सिक्योर बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाए गये माहौल) में बिना दर्शकों के खेले जा रहे हैं. इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में दर्शक रहेंगे. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी में पहले वनडे से होगी. वही टेस्ट सीरीज का आगाज़ 17 दिसंबर से एडिलेड में होगा.

इस बारे में क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार एडिलेड ओवल में 17 दिसंबर से होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट के लिए दर्शक क्षमता के 50 फीसदी टिकट बेचे जाएंगे, यानी हर दिन के लिए 27,000 टिकट उपलब्ध होंगे. इस टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंडिया वापस आएंगे क्योंकि जनवरी में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा पहले बच्चे को जन्म देगी.

हॉकले के अनुसार अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहना चाहते हैं. दोनों टीमों में कई प्लेयर्स हैं जो ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज में खेले चुके थे, जिसे भारत ने जीती थी. ऐसे में ये काफी रोमांचक सीरीज होने वाली है.इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर साथ होंगे.

इस योजना के अनुसार 26 से 30 नवंबर तक मेलबर्न में होने वाले बाक्सिंग डे टेस्ट में कुल क्षमता के 25 फीसदी टिकट बिकेंगे. सिडनी में होने वाले दूसरे टेस्ट में 50 फीसदी यानी 23000 तक ही टिकट बिकेंगे. वही ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए 75 फीसदी यानी 30000 टिकट बेचे जाएंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले के अनुसार हमें इस बात की ख़ुशी है कि विराट कोहली तीन वनडे, तीन टी-20 मैच के साथ टेस्ट मैच भी खेलेंगे. वो एक सुपरस्टार प्लेयर हैं. हम उन्हें 10 में से सात मुकाबलों में खेलते हुए देखेंगे. उन्होंने कहा कि कोहली के तीन टेस्ट मुकाबलों से बाहर रहने के फैसले से उन्हें परेशानी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने पापा बनने का ऐलान किया था तब से इस बात की संभावना थी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button