टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीयव्यापार

भारत बना दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट ने की पुष्टि

नई दिल्ली: भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छी खबर आई है और खबर यह है कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत ने यह कारनामा ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए किया है। इस बात की पुष्टि ब्लूमबर्ग के लेटेस्ट रिपोर्ट में किया गया है कि अमेरिका ,चीन, जापान ,जर्मनी के बाद भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है ।

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पीछे खिसक कर छठवें स्थान पर आ गई है । ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के पीछे होने का कारण वहां के राजनीतिक संकट में भी देखा जा सकता है। पहले वहां प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को त्यागपत्र देना पड़ा । उसके पहले कई कैबिनेट मंत्रियों ने उनके खिलाफ विद्रोह ही कर दिया था और सरकार गिराने पर आमादा हो गए थे साथ ही ब्रिटेन कोविड के प्रभाव से भी प्रभावित रहा।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था को साल 2021 की तीसरी तिमाही में ब्रिटेन के मुकाबले ये बढ़त हासिल हुई है। ये गणना यूएस डॉलर में की गई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों के अनुसार पहली तिमाही में भी भारत ने बढ़त बनाई हुई है। भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार नॉमिनल कैश टर्म्स में 854.7 अरब डॉलर और ब्रिटेन की 816 अरब डॉलर रहा है। वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था के इस साल 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button