टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

भारत ने ब्लॉक कराया पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट, लगातार दूसरे दिन बड़ा ऐक्शन

Pakistan X Account: पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि भारत में पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। केंद्र सरकार के अनुरोध पर कंपनी ने यह फैसला किया है। बुधवार को ही सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित करने समेत 5 बड़े ऐक्शन लेने का ऐलान किया है।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है साल मार्च 2023 में भी भारत में पाकिस्तान सरकार के अकाउंट पर रोक लगा दी गई थी।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स कंपनी से पाकिस्तान सरकार का अकाउंट भारत में ब्लॉक करने की मांग की थी। खास बात है कि भारत ने यह कदम जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दूसरे दिन उठाया है। मंगलवार को हुए अटैक में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। कहा जा रहा था कि हमले में पाकिस्तान आतंकी शामिल हो सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS यानी सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक हुई थी। उस दौरान पाकिस्तान को लेकर ये 5 अहम फैसले लिए गए थे।

  • सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया
  • सभी पाकिस्तानी नागरिकों का दक्षेश वीजा रद्द किया
  • अटारी- बाघा बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद किया गया
  • भारत स्थित पाक उच्चायोग में राजनयिकों की संख्या घटाई
  • उच्चायोग में तैनात पाक सेना के सलाहकर गैर जरूरी घोषित

सीसीएस की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी शामिल हुए थे। सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर लौटे पीएम मोदी ने बुधवार को एयरपोर्ट पर ही बैठक की थी, जिसमें जयशंकर और एनएसए डोभाल समेत कई बड़े अधिकारी शामिल रहे थे।

कहा जा रहा है कि सिंधु जल समझौता रद्द करना भारत का सिर्फ शुरुआती फैसला है हालांकि, आगे की कार्रवाई को लेकर भारत सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है

Related Articles

Back to top button