भारत ने वर्ष 2020 में अमेरिका से 3.4 अरब डॉलर के हथियार खरीदे: डीएससीए
नई दिल्ली : अमेरिका की डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (डीएससीए) के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत ने अमेरिका से वर्ष 2020 में 3.4 अरब डॉलर के हथियार खरीदे हैं, जबकि 2019 में 62 करोड़ अमेरिकी डॉलर के हथियार खरीदे थे।
पूरी दुनिया में अमेरिका के हथियारों की बिक्री घटी
डीएससीए के अनुसार 2019 के मुकाबले पूरी दुनिया में उसके हथियारों की बिक्री 55.7 अरब डॉलर से घटकर वर्ष 2020 में 50.8 अरब डॉलर रह गई है। 2017 में यह आंकड़ा 41.9 अरब डालर था। डीएससीए आंकड़ों के मुताबिक 2020 में अमेरिकी हथियारों के प्रमुख खरीदार भारत ने 2019 के 62 करोड़ डॉलर के मुकाबले 2020 में 3.4 अरब डॉलर, मोरक्को ने 1.24 करोड़ डॉलर से बढ़कर 4.5 अरब डॉलर, पोलैंड ने 67.3 करोड़ डॉलर से बढ़कर 4.7 अरब डॉलर, सिंगापुर ने 13.7 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1.3 अरब डॉलर, ताइवान ने 87.6 करोड़ डॉलर से बढ़कर 11.8 अरब डॉलर और यूएई ने 1.1 अरब डॉलर से बढ़कर 3.6 अरब डॉलर की खरीददारी की है।
यह भी पढ़े:- विजयी जुलूस में खूनी झड़प में दो की मौत, 50 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज – Dastak Times
इस दौरान अमेरिका से हथियारों की खरीद में सऊदी अरब, अफगानिस्तान, बेल्जियम, इराक और दक्षिण कोरिया पीछे रहे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।