प्रयागराज में भारत बंद बेअसर, खुली है दुकानें शहर में चहल-पहल
प्रयागराज : जनपद में यहां भारत बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है। सुबह से शहर में लगभग सभी चौराहों पर दुकानें खुली हुई है। वहीं हाइवे में भारी वाहन दौड़ रहे हैं। रोडवेज की बसों का संचालन जारी है। सार्वजनिक स्थानों और सब्जी मंडी में भी चहल-पहल देखी जा रही है। हालांकि प्रशासन ने बंद को देखते हुये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।
किसानों के समर्थन में मंगलवार को समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य दलों ने भारत बंद का करने का फैसला किया है। लेकिन यहां सुबह से ही कोई राजनैतिक दल किसानों के समर्थन में अभी तक सड़क पर नहीं आया है।
सुबह से कचेहरी मुख्यालय में सड़कों पर चहलपहल देखी जा रही है। सोहबतियाग में सभी दुकानें रोज की तरह खुली है। हाइवे में भी ट्रकों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा। बस स्टैण्ड सिविल लाइंस से रोडवेज की बसें सवारियां लेकर जौनपुर, हण्डिया, और प्रतापगढ़, कौशाम्बी एवं यमुपार के मीरजापुर की ओर निकली।
यह भी पढ़े:- औरैया सड़क हादसा : एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकराये
जबकि डग्गामार वाहन भी सवारियों को ले जाते देखे गये। यहां बाजार में व्यापारिक दुकानें खुल गयी हैं। सब्जी मंडी में भी तमाम किसान सब्जी लेकर बेचने आये हैं। सब्जी मंडी में खरीददारों की भी भीड़ उमड़ी है। जिले के मौदहा, कुरारा, सुमेरपुर और मुस्करा क्षेत्र में भी भारत बंद का बेअसर दिखाई दे रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर में भारत बंद पूरी तरह से बेअसर है। हर जगह दुकानें खुली हैं। बाजार में भी रौनक है। फिर भी सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किये गये हैं।
सपा कार्यालय पर पुलिस बल तैनात
उन्होंने बताया कि मनमोहन पार्क पर महिला पुलिसकर्मी, जार्जटाउन लाउदर रोड स्थित सपा कार्यालय पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सिविल लाइंस, कोतवाली, जानसेनगंज, चौक क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर एक-एक प्लाटून पीएसी लगायी गयी है। सभी सीओ और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है। पीआरवी की गाड़िया लगी हुई है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।