स्पोर्ट्स डेस्क : करीब एक वर्ष स्थगित होने के बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 का आगाज हो गया लेकिन कोरोना की वजह से फैन्स को स्टेडियम में आने की मंजूरी नहीं है. इस बार उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट के लिए सभी देश छोटे-छोटे दल ही भेज रहे हैं. इसमें भारतीय दल मार्च पास्ट के लिए 21वें नंबर पर आया.
भारतीय दल की अगुआई मनप्रीत सिंह और पूर्व ओलंपिक मेडल विजेता मैरी कॉम ने की. इन दोनों प्लेयर्स ने ही भारतीय ध्वज को भी थामा. भारतीय दल के मार्च पास्ट के समय टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में दिखे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी भारत का एक छोटा झंडा फहराते नजर आए थे. इस बार भारत ने ओलंपिक के लिए इस बार अपना बड़ा प्लेयर्स का दल भेजा है.
भारत की ओर से 24 लोगों ने हिस्सा लिया है जिनमें 18 खिलाड़ी और 6 स्टाफ मेंबर्स है. टोक्यो ओलंपिक में 205 देशों के 11 हजार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक के मार्च पास्ट में सबसे पहले ग्रीस और आईओसी रेफ्यूजी ओलंपिक टीम का दल आया. इसके बाद आइसलैंड और आयरलैंड का दल मार्चपास्ट में उतरा. ये क्रम जापानी अक्षरों के हिसाब से सेट है.
इसके अनुसार भारत का 21 वां नंबर था. वही जापान का नेशनल स्टेडियम उद्घाटन के दौरान सुंदर आतिशबाजी से नहा गया था और इस दौरान जापानी कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति भी दी थी.