टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

इस चोटिल प्लेयर के साहस से भारत ने ड्रा कराया तीसरा टेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क : आर अश्विन (नाबाद 39 रन, 128 गेंद, 7 चौके) और हनुमा विहारी (नाबाद 23 रन, 161 गेंद, 4 चौके) के पराक्रम से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पाचवें दिन मैच ड्रा करा लिया. इसके साथ अब ये टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है. टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाये जिसके बाद भारतीय टीम पहली पारी में 244 रनों पर सिमट गयी.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 312 रन बनाकर पारी का ऐलान कर दिया और भारत को जीत के लिये 407 रनों का कठिन लक्ष्य दिया था. जवाब में भारत ने चौथे दिन के 34 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन से आगे खेलना शुरू किया था. टीम की ओर से ऋषभ पंत (97 रन, 118 गेंद, 12 गेंद, 3 छक्के) और चेतेश्वर पुजारा (77 रन, 205 गेंद, 12 चौके) ने उम्मीद जगाई लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद इसे झटका लगा.

पंत और पुजारा ने इस पारी में चौथे विकेट के लिये 148 रन जोड़े. ये भारत के लिये चौथे विकेट के लिये चौथी पारी में बड़ी पार्टनरशिप है. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और चोट के बावजूद हनुमा विहारी ने जोरदार पारी खेली. इसमें अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 39 रन और हनुमा विहारी ने 161 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाये.

दोनों ने छठे विकेट के लिये नाबाद 62 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके वही पैट कमिंस को एक विकेट की सफलता मिली. पंत और पुजारा से पहले ये कारनामा रुसी मोदी और विजय हजारे ने 1948-49 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथी पारी में चौथे विकेट के लिये 139 रन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर और यशपाल शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 1979 में 122 रन जोड़े थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट ब्रिसबेन में 15 जनवरी से होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button