भारत इंग्लैंड पहला टेस्ट : कप्तान जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक, स्कोर 555/8
स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान जो रूट (218 रन, 377 गेंद, 19 चौके, 2 छक्के) के दोहरे शतक और बेन स्ट्रोक्स (82 रन, 118 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) की उम्दा पारी से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट पर 555 रन बनाये. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड ने पहले दिन के स्कोर 263/3 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन जल्द ही 300 रन पूरे किये.
जो रूट ने 260 गेंदों में 150 रन पूरे किये. लगातार तीन मैचों में ये उनका 150 प्लस स्कोर है.बेन स्टोक्स (82) ने 73 गेंदों में अपना 23वां अर्धशतक जड़ा. वो शाहबाज नदीम की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे.
कप्तान जो रूट ने 341 गेंदों पर टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक मारा. इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के मारे. वही इंग्लैंड को पांचवां विकेट ओली पोप (34) को आर अश्विन ने एलबीडबल्यू किया.
वही शाहबाज नदीम ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एलबीडबल्यू किया. ईशांत शर्मा ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए. उन्होंने पहले जोस बटलर और फिर जोफ्रा आर्चर को आउट कर दिया. मैच के पहले दिन टॉस जीतकर इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और पहले सत्र के अंतिम दो विकेट गिर गए और उसके बाद जो रूट और डॉम सिब्ले ने टीम को संभाला. वही दिन के अंतिम ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 87 रन के स्कोर पर डॉम सिब्ले को एलबीडबल्यू आउट कर दिया.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos