भारत इंग्लैंड वनडे सीरीज से जो रूट हो सकते है बाहर : रिपोर्ट्स
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के मध्य 23 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और बल्लेबाज जो रूट इंग्लैंड टीम से बाहर हो सकते है. इस बारे में डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ट सीरीज के के बाद रोटेशन पॉलिसी के हिसाब से रूट और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को आराम मिलेगा.
इस समय जो रूट टेस्ट सीरीज में खेल रहे है और टेस्ट सीरीज के बाद पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच की सीरीज होगी. टेस्ट सीरीज 8 मार्च को खत्म होगी और 12 मार्च से 20 मार्च तक टी 20 इंटरनेशनल सीरीज होगी. फिर 23 से 28 मार्च तक वनडे सीरीज होगी.
वैसे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान रूट टी20 इंटरनेशनल टीम में नहीं है लेकिन अब वो वनडे टीम में भी नहीं होंगे. दरअसल इस साल इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज जैसे महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी है. इसके चलते बेन स्ट्रोक्स, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जेम्स एंडरसन और जोस बटलर को आराम मिला था.
रिपोर्ट में आगे बोला गया कि प्लेयर्स को बाया-बबल में अंदर-बाहर करने में मुश्किल होती है.वैसे 2021 में इंग्लैंड बल्लेबाज जो रूट ने वर्ष के पहले तीन टेस्ट में 228, 186 और 218 रन की पारियां खेली. उनकी पहली दो पारियों के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया वही तीसरी पारी की बदौलत भारत को 227 रन से हराया था. रूट दूसरे टेस्ट में 6 और 33 रन की पारियां खेल सके जिसमें इंग्लैंड को भारतीय टीम के हाथों 317 रनों से हार मिली थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos