स्पोर्ट्स

भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट : दर्शकों को मैच देखने के लिए मानने होंगे ये नियम

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 13 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा. फ़िलहाल यहां पर खत्म हुए पहले टेस्ट के लिये दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिली है.

इस बीच तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने दूसरे टेस्ट के लिये स्टेडियम आने वाले लगभग 15,000 क्रिकेट फैन्स के लिये प्रोटोकॉल का ऐलान कर दिया, जिसमें कोरोना के किसी भी लक्षण वाले दर्शक को स्टेडियम आने की मंजूरी नहीं होगी. प्रोटोकॉल के अनुसार बुखार, खांसी, जुकाम आदि लक्षण वाले व्यक्तियों की स्टेडियम में एंट्री बैन होगी.

टीएनसीए के अनुसार, दूसरा टेस्ट देखने स्टेडियम आने वालो को मास्क लगाना होगा जिसमे मुंह और नाक ढका रहना होगा और स्टेडियम एरिया में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. अधिकारियों ने नस्लीय व्यवहार से दूर रहने का सुझाव फैन्स को देते हुए कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

उन्होंने बोला कि, कोरोना और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दौरे में भारत के कुछ प्लेयर्स के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button