भारत ने एशियाई गेम्स में लगाया मेडल का शानदार ‘पंच’, इन खेलों में लहराया देश का झंडा
नई दिल्ली. एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के पहले दिन ही भारत ने अपने मेडल का खाता खोल लिया है। जी हां, आज भारत ने बस कुछ ही समय के अंतराल पर 2 मेडल अपने नाम किए हैं। ये दोनों मेडल ही सिल्वर हैं। लेकिन यह कहानी यहीं खत्म नहीं हुईं। इसके बाद जल्दी ही मेडल का शानदार चौका भी लगा। भारत ने दिन का पहला मेडल निशानेबाजी में जीता। वहीं बाकी के 3 मेडल भारत की झोली में रोइंग यानी नौकायन के खेल में आज गिरे। इसी के साथ ही भारत ने दिन का 5वां मेडल भी निशानेबाजी में हासिल किया।
जानकारी दें कि, निशानेबाजी में भारत की चांदी महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में हुई। वहीं दूसरा सिल्वर मेडल रोइंग में जीता, जहां लाइटवेट कैटेगरी में भारतीय पुरुषों ने परचम लहराया। रोइंग में इसके अलावा भारत ने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज भी जीता।
भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में खाता खोलते हुए रविवार को महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता । मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसी की तिकड़ी ने 1886 अंक हासिल करके दूसरा स्थान पाया । चीन ने 1896.6 अंक के साथ नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। भारत दस मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत पदक की भी दौड़ में है चूंकि मेहुली और रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बना ली है।