स्पोर्ट्स

Asian Games में भारत को मिला 13वां मेडल, नेहा ठाकुर और इबाद ने सेलिंग में किया कमाल

नई दिल्ली: भारत को एशियन गेम्स 2023 में अब तक 13 मेडल मिल चुके हैं. नेहा ठाकुर ने सेलिंग में सिल्वर मेडल जीता. वहीं इबाद अली ने भी मेंस कैटेगरी में सेलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. चीन में खेले जा रहे गेम्स की बात करें, तो भारत को अब तक 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल मिला है. सेलिंग में यह भारत का पहला मेडल है. इससे पहले सोमवार को 6 मेडल मिले थे. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता.

फाइनल में उसने श्रीलंका को मात दी. इस बीच भारत की मेंस टीम ने 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले में नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है. नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल की एक उभरती हुई खिलाड़ी नेहा ठाकुर 32 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. उनका नेट स्कोर हालांकि 27 अंक रहा, जिससे वह थाईलैंड की गोल्ड मेडलिस्ट विजेता नोपासोर्न खुनबूनजान से पीछे रह गईं. ब्रॉन्ज मेड सिंगापुर की कीरा मैरी कार्लाइल के नाम रहा, जिनका नेट स्कोर 28 रहा.

पाल नौकायन (सेलिंग) में खिलाड़ियों के सबसे खराब स्कोर को पूरे रेस के स्कोर से घटाकर नेट स्कोर का आकलन किया जाता है. डिंगी आईएलसीए-4 कुल 11 रेस की स्पर्धा थी. इसमें नेहा ने कुल 32 अंक हासिल किए. इस दौरान 5वें रेस में उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा. इस रेस में नेहा को 5 अंक मिले थे. कुल 32 अंक में से इस 5 अंक को घटाकर उसका नेट स्कोर 27 अंक रहा. भारतीय पुरुष 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले टीम की बात करें, तो श्रीहरि नटराज, लिखित सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनीश जॉर्ज मैथ्यू की चौकड़ी ने 3: 40.84 सेकंड का समय निकाला और जापान के बाद हीट एक में दूसरे स्थान पर रही.

उन्होंने नटराज, संदीप सेजवाल, प्रकाश और आरोन डिसूजा का 3:44.94 का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में बनाया था. भारतीय टीम कुल चौथे स्थान पर रही. फाइनल भी आज ही खेला जाएगा. भारत की शिवांगी शर्मा महिलाओं के 100 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में 17वें स्थान पर रही और फाइनल में नहीं पहुंच सकीं. वहीं पलक जोशी महिलाओं के 200 मीटर बैकस्ट्रोक में 19 तैराकों में 14वें स्थान पर रहीं.

Related Articles

Back to top button