भारत-बांग्लादेश में भारत को मिली मात, वर्ल्ड कप को लेकर टीम पर उठे सवाल
नई दिल्लीः एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत ने अपनी पहली हार चखी है। कल सुपर 4 का आखिरी मैच भारत-बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेला गया। कल का मुकाबला भले ही भारत के हित में था लेकिन, भारत ने अपने प्रदर्शन से मैच का मजा किरकिरा कर दिया। भारतीय टीम के सामने फाइनल और फिर वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) होते हुए भी, टीम ने कुछ खास खेल नहीं खेला। इस बात से टीम पर सवाल उठे हैं। वहीं बांग्लादेश ने कल मैच में उम्दा खेला है।
बात करें सबसे खराब प्रदर्शन की तो, टीम के कप्तान के क्या कहने, रोहित शर्मा कल 0 पर आउट हुए हैं। इस मैच में ओपनिंग रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की थी। कल के मुकाबले में भारत का बल्लेबाजी में लाइन अप बिलकुल बेकार था। वहीं, भारतीय खिलाड़ियों ने कल मैच को हलके में लिया और निराशाजनक प्रदर्शन किया। शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने इस मैच में अच्छा नहीं खेला तो दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी ने अपनी विकेट जल्दी गवा दी। आपको बता दें, कल बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से शिकस्त दी है।
कल के मैच में शुभमन गिल ने बाकियों के मुकाबले थोडा बेहतर खेला, उन्होंने 121 रन बनाए। वहीं, तिलक वर्मा का डेब्यू खास नहीं रहा और वे केवल 5 रनों पर आउट हो गए। टीम के लिए ईशान किशन ने 5 और जडेजा ने 7 रनों पर विकेट गवाई। सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर मैदान से चलते बने। ग्रुप स्टेज के भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भी टीम का टॉप आर्डर बेकार रहा।
श्रीलंका के लिए कल शाकिब ने 80 रन बनाए, तौहीद हृदय ने दूसरा नंबर लेते हुए 54 रन बनाए। वहीं, नसुम अहमद ने टीम के लिए 44 रन बनाए। बांग्लादेश ने कल 50 ओवरों में भारत के लिए 265 का टारगेट सेट किया था और कुल 8 विकेट गवाए। भारत टीम का कल के मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर काफी मजाक बना है। टीम के मीम्स बेहद वायरल हो रहे है और लोगों ने कमेंट्स में अपना गुस्सा और निराशा दोनों जताई हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप को लेकर सब चिंतित है और उम्मीद लगाए बैठे हैं कि, कल का मैच एशिया कप के फाइनल और वर्ल्ड कप में ना दोहराया जाए।