फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय समर्थन, चीन छोड़कर भारत आईं एप्पल की आठ फैक्ट्रियां

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद (Union Minister and MP from Patna Sahib, Bihar, Ravi Shankar Prasad) ने बिहारी एनआरआई (NRI) से वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video confrencing) के जरिए बातचीत में कहा कि भारत मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) का हब बन रहा है।

एप्पल की आठ फैक्ट्रियां भी चीन छोड़कर भारत आ चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) के साहसिक कदम को अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि जब लद्दाख में चीन के साथ तनाव पैदा हुआ, तो हमारे पीएम मजबूती से खड़े रहे और यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से कभी कोई समझौता नहीं करेगा। भारत के इस साहसिक रुख को विश्व स्तर पर अमेरिका, ब्रिटेन और जापान साथ मिला।

गौरतलब है कि गलवान घाटी में 15 जून को हुई झड़प के बाद से पैंगोंग झील इलाके में यथास्थिति में बदलाव करने की चीन की कोशिश की वजह से एक बार फिर तनाव पैदा हो गया है। दोनों देशों के बीच तनाव को घटाने के लिए चुशूल सेक्टर में कई बार ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत हुई, जिसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका। पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भारतीय सैनिक पूरी तरह से सतर्क हैं और किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button