राष्ट्रीय

भारत के पास है चांद की सबसे अच्छी तस्वीर, गर्व से बोला ISRO; बताया चंद्रयान का अगला प्लान

तिरुवनंतपुरम : भारत के पास चांद की सबसे अच्छी तस्वीर है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO के प्रमुख एस सोमनाथ ने यह दावा किया है। उनका कहना है कि दुनिया में अब तक किसी ने भी इतने करीब से चांद की तस्वीर नहीं ली है। चांद के दक्षिणी ध्रुव की रेस में अव्वल आए ISRO ने अब सूर्य का रुख करने की तैयारी कर ली है। खबर है कि सितंबर में Aditya L1 लॉन्च करने की तैयारी है।

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सोमनाथ ने कहा, ‘ये बहुत ही कीमती हैं और दुनिया में कहीं और मौजूद नहीं हैं। किसी के भी पास इतने करीब से ली गईं तस्वीरें नहीं हैं। वे सभी आएंगी, लेकिन कुछ समय बाद क्योंकि सभी को हमारे कंप्यूटर सेंटर इंडियन स्पेसक्राफ्ट एंड एक्सप्लोरेशन मिशन डेटा सेंटर पर आना होगा। वहां से वैज्ञानिक इस काम को संभालेंगे और बड़े स्तर पर मूल्यांकन करेंगे।’

ISRO प्रमुख ने कहा, ‘सबकुछ ठीक तरह से काम कर रहा है। चंद्रयान 3 लैंडर और रोवर पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनके साथ गए 5 उपकरण भी ठीक तरह से काम कर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में 3 सितंबरे से पहले हम सभी प्रयोग करने में सफल होंगे। कई तरह के मोड्स हैं, जिनके लिए अलग-अलग टेस्ट्स किए जाने जरूरी हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘रोवर को भी अलग-अलग साइट्स की जांच करना जरूरी है, क्योंकि उसे मिनरलॉजिकल टेस्ट्स करने हैं और इसके लिए उसे घूमना होगा और प्रयोग करने होंगे।’

गगनयान मिशन को लेकर सोमनाथ ने बताया, ‘गगनयान के लिए भी हमारे पास वही टीम है। मेरे पास आदित्य टीम, चंद्रयान टीम या गगनयान टीम नहीं है। हमारे पास एक टीम है। वे अपना शानदार काम करेंगे। इस आत्मविश्वास के साथ हमें गगनयान मिशन में बेहतर करने की उम्मीद है।’

Related Articles

Back to top button