स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में जीत से शुरुआत को भारत को उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क : तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शनिवार को भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज में मिली हार को भुलाने का इरादा रखेगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज शनिवार से लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में होगी.

अब शनिवार के मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करना होगा.मिताली राज की कप्तानी वाली वनडे टीम दूसरे वनडे में 9 विकेट से जीतने के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर सकी.

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका पूरी सीरीज में फॉर्म में नजर आई और इसे वो सबसे छोटे फॉर्मेट में भी बरकरार रखने की दरकार होगी. भारत की ये पिछले 12 महीनों में पहली सीरीज थी और वो इसके लिए तैयार नही दिखी. उसने तीसरे और चौथे वनडे में प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया लेकिन पहले और पांचवें वनडे में बल्लेबाज नहीं चल सके थे.

जेमिमा रोड्रिग्स रन बनाने के लिए जूझती रही और ऐसे में भारत को युवा शेफाली वर्मा की कमी खली. पिछले वर्ष टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन वाली ये 17 साल की प्लेयर हालांकि, अब टॉप आर्डर में लौटेगी.

स्मृति मंधाना भी सिर्फ एक अच्छी पारी खेल सकी थी और उन्हें भी शानदार प्रदर्शन करने की दरकार है. टी20 सीरीज में हरमनप्रीत कौर भारत की कप्तानी करेगी. उन्होंने वनडे सीरीज में 160 रन बनाए और वो अच्छी फॉर्म में नजर आई है.

हरलीन देओल और ऋचा घोष मध्यक्रम में अवसरों का फायदा उठाने का इरादा रखेगी. वही लेग स्पिनर पूनम यादव और स्पिन आलराउंडर दीप्ति शर्मा को उनके ख़राब प्रदर्शन की वजह से पांचवें वनडे से बाहर किया गया था. ये दोनों छोटे फॉर्मेट में लौटने की कोशिश करेंगी.

तेज गेंदबाजी विभाग में अरुंधति रेड्डी और मानसी जोशी के कन्धों पर जिम्मेदारी होगी लेकिन मोनिका पटेल और सिमरन दिल बहादुर पर भी निगाहें होगी.

दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. बल्लेबाज लिजेल ली ने चार मैचों में 288 रन बनाए जिसमें नाबाद 83, चार, नाबाद 132 और 69 रन की पारियां भी हैं.

वो फिर से अपना दबदबा बनाए रखने का इरादा रखेगी. ली को मिगनॉन डु प्रीज (166 रन) ओर लौरा वॉलवार्ट (154 रन) से अच्छा सपोर्ट मिला और वो फिर से भारतीय आक्रमण की परीक्षा लेने का इरादा रखेगी.

तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल और टुमी सेखुखुने दक्षिण अफ्रीका की सफल गेंदबाज रही. मारिजान कैप और नाडिन डि क्लर्क का भी उन्हें अच्छा सपोर्ट मिला था.

टीमें

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर।

दक्षिण अफ्रीका : सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, लौरा वॉलवार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जेटा, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजान कैप, नोंडिमिसो सांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फेय ट्यूनेक्लिफ, नॉनकुलुलेको मलाबा, मिगनॉन डु प्रीज, नाडिन डि क्लर्क, लारा गुडॉल, टुमी सेखुखुने।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button