National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

भारत-जापान ने की संयुक्त रूप से भारत में कार्यरत 114 जापानी कंपनियों की समीक्षा

नई दिल्लीः उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय (एमईटीआई) ने संयुक्त रूप से भारत में जापानी औद्योगिक टाउनशिप (जेआईटी) के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की है। निश्चित रूप से, 114 जापानी कंपनियां जेआईटी में काम कर रही हैं। पांचवें सबसे बड़े निवेशक के रूप में, जापान ने 2000 से भारत में संचयी निवेश में 36.2 बिलियन डॉलर से अधिक का योगदान दिया है, जिसमें विशेष रूप से ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम), चिकित्सा उपकरण, उपभोक्ता सामान, कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण और रसायन जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा (डीएमआईसी) और चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारा (सीबीआईसी) क्षेत्रों में भारत में जापानी निवेश की सुविधा के लिए भारत में ‘जापान औद्योगिक टाउनशिप’ विकसित करने के लिए अप्रैल 2015 में एमईटीआई और डीपीआईआईटी के बीच हस्ताक्षरित ‘भारत-जापान निवेश और व्यापार संवर्धन और एशिया-प्रशांत आर्थिक एकीकरण के लिए कार्रवाई एजेंडा’ के अनुसार जेआईटी की स्थापना की गई थी।

वर्तमान में, जेआईटी में 114 जापानी कंपनियां हैं। नीमराना और श्री सिटी औद्योगिक टाउनशिप अधिकांश जापानी कंपनियों की मेजबानी करते हैं। डेकिन, आईसुजु, कोबेल्को,यामाहा म्यूजिक, हिटाची ऑटोमोटिव आदि जैसी कंपनियां प्रमुख जापानी निवेशक हैं जिन्होंने इन टाउनशिप में मैन्युफैक्चरिंग की स्थापना की है। 14 क्षेत्रों के लिए घोषित प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना को कई आवेदन प्राप्त हुए।

जापानी कंपनियों ने भी इन पीएलआई योजनाओं के लिए आवेदन किया है और उन्हें मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार की एक पहल, राष्ट्रीय एकल विंडो सिस्टम को भी जापान की ओर से प्रदर्शित किया गया। इस वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म में वर्तमान में 20 केंद्रीय मंत्रालय और 14 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं।

डीपीआईआईटी ने कोविड-19 स्थिति को देखते हुए वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से एमईटीआई के साथ जेआईटी की स्थिति की समीक्षा की। भारत में जापान के दूतावास और जापान विदेश व्यापार संगठन (जेट्रो) ने भी जापानी पक्ष से भाग लिया। भारतीय पक्ष की ओर से विदेश मंत्रालय के अधिकारी, टोक्यो में भारतीय दूतावास और राज्य सरकारों और इन्वेस्ट इंडिया के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button