भारत ने पारी से हारने के मामले में आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा, इंग्लैंड अब भी है नंबर वन
नई दिल्ली। टीम इंडिया को इंग्लैंड की टीम ने लीड्स टेस्ट मैच में पारी और 76 रन से हराया। ये भारत की पारी से टेस्ट क्रिकेट में 45वीं हार थी। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक पारी से 45 बार हारी है और उसने आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया। आस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में अब तक पारी से 44 बार हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार पारी से हार के मामले में इंग्लैंड की टीम पहले नंबर पर है और इंग्लिश टीम अब तक 63 मैच पारी के अंतर से हारी है। वहीं दूसरे नंबर पर 46 हार के सात वेस्टइंडीज मौजूद है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी से हारने वाली टाप 6 टीमें-
63 – इंग्लैंड
46- वेस्टइंडीज
45- इंडिया
44- आस्ट्रेलिया
43- बांग्लादेश
39- न्यूजीलैंड
इंग्लैंड ने 15वीं बार भारत को पारी के अंतर से हराया
इंग्लैंड की टीम ने भारत को 15वीं बार टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हराया। इनमें से इंग्लैंड को 14 जीत घरेलू मैदानों पर मिली हैं, जबकि एक जीत भारत में मिली है।
इंग्लैंड की भारत के खिलाफ पारी के अंतर से 10 बड़ी जीत-
-पारी और 285 रन, लार्ड्स, 1974
-पारी और 244 रन, द ओवल, 2014
-पारी और 242 रन, बर्मिघम, 2011
-पारी और 207 रन, मैनचेस्टर, 1952
-पारी और 173 रन, लीड्स, 1959
-पारी और 159 रन, लार्ड्स, 2018
-पारी और 124 रन, लार्ड्स, 1967
-पारी और 83 रन, बर्मिघम, 1979
-पारी और 78 रन, बर्मिघम, 1974
-पारी और 76 रन, लीड्स, 2021
टास जीतने के बाद कोहली को टेस्ट में दूसरी बार मिली हार
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में टास जीतने के बाद दूसरी बार हार का स्वाद चखा। इससे पहले 2020-21 सीजन में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टास जीता था और भारत को 8 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद अब कोहली ने लीड्स में टास जीता और इसमें भारत को पारी और 76 रन से हार मिली।
विराट की कप्तानी में भारत को दूसरी बार पारी से मिली हार
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट में दूसरी बार पारी से हार का सामना करना पड़ा। हेडिंग्ले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को विराट की कप्तानी में साल 2018 में लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 159 रन से हार मिली थी।