टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

पहले वनडे में भारत की करारी हार, दक्षिण अफ्रीका की आठ विकेट से जीत

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में लगभग एक साल बाद क्रिकेट मैदान पर उतरी भारतीय महिला क्रिकेटर विजयी शुरुआत नहीं कर सकी. भारत की टीम को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पांच वनडे मैच की सीरीज के पहले वनडे में ही आठ विकेट से करारी मात दी. इसी के साथ सीरीज में मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली.

मेहमान की जीत में सलामी बल्लेबाज लिजेल ली (नाबाद 83) और लौरा वाल्वार्ड्ट (80) का कमाल

अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान ने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेटों की लड़खड़ाहट के बीच 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज लिजेल ली (नाबाद 83) और लौरा वाल्वार्ड्ट (80) की पारी से 40-1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कप्तान सुने लूस ने पिच की कंडीशन देखते हुए टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया और टीम की गेंदबाजो ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए मेजबान बल्लेबाजो पर लगाम लगाये रखी.

कप्तान मिताली राज ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाये. कप्तान ने 85 गेंदों के सामने 4 चौके और एक छक्के से 50 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी पूरी की. हालांकि उन्हें इस्माइल की लौरा वाल्वार्ड्ट ने प्वाइंट पर कैच पकड़ कर आउट किया. मिताली के आउट होते ही टीम इंडिया की पारी ढेर हो गयी और 20 रन के अन्दर टीम इंडिया के पांच विकेट गिर गए.

इससे पहले भारतीय टीम से जेमिमाम रोड्रिग्स (01) और स्मति मंधाना(14) की सलामी जोड़ी 18 रन पर आउट हो गयी. इसके बाद पूनम राउत (10) आउट हुई.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को लीजेल ली और लौरा वाल्वार्ड्ट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी. इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी की. इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजो की जमकर धुनाई की और कई करारे शॉट खेले.

लौरा ( 80 रन, 110 गेंद, 12 चौके) को 169 रन के स्कोर पर झूलन ने पगबाधा आउट किया. दूसरी ओर लीजेल ली ने 122 गेंदों पर 11 चौके से नाबाद 83 रन की पारी खेली. टीम इंडिया से एकमात्र सफल गेंदबाज झूलन रही जिन्होंने दो विकेट लिए. आज मैच से कर्नाटक की तेज गेंदबाज मोनिका पटेल ने वनडे में डेब्यू किया.

मिताली इस मामले में अब बस सचिन से पीछे

26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे से करियर शुरू करने वाली भारत की कप्तान मिताली राज आज 50 रन बनाये. मिताली इससे पूर्व 209 वनडे मैचों में सात शतक के साथ 6 हजार 888 रन बना चुकी है.

वैसे रिकॉर्ड पुरुष वनडे के मामले में सचिन 22 साल 91 दिन के वनडे के साथ सबसे आगे है. अब मिताली राज 21 साल 254 दिन के साथ वनडे में दूसरे, सनथ जयसूर्या ही 21 साल 184 दिन वनडे के साथ तीसरे, जावेद मियांदाद 20 साल 272 दिन के साथ चौथे और क्रिस गेल 19 साल 337 दिन के साथ पांचवे पायदान पर हैं.

भारतीय महिला उपकप्तान हरमनप्रीत ने यह एकदिवसीय मैच खेलते हुए अपने 100 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए हैं. वह भारत की पांचवीं महिला खिलाड़ी बन चुकी है, जो अपने कैरियर के 100 मैच खेल चुकी हैं.

आज भारत और दक्षिण महिला टीम के बीच पहले वनडे में इकाना स्टेडियम में नाम मात्र के लोग दिखे. वही जो क्रिकेट फैन्स आये थे वो भी भारत के ख़राब प्रदर्शन और दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेट देखते हुए लौट गये. दर्शको के न होने से खाली सीटों पर पुलिसकर्मी और स्टेडियम कर्मचारी इस वनडे का लुत्फ़ उठाते दिखे.

वही मुकाबले की शुरुआत से पहले टिकट विंडोज पर कुछ क्रिकेट फैन्स दिखे थे लेकिन भीड़ अधिक देर तक नहीं रही. वही इस मैच के दौरान खान पान सामान प्रिंट रेट से दोगुने और आठ गुना तक दाम पर बचा गया है.

पानी की बोतल पांच रुपये की बजाय बीस रूपये में बची जा रही है. समोसा 50 रुपये में बिका है. कोल्ड ड्रिंक एक गिलास 30 रुपये में बिका, पारले का 5 रुपये वाला बिस्कुट 20 रुपये में बिका, 10 रुपये वाला चिप्स का पैकेट 20 रुपये में बिका.

दर्शकों का बोलना है कि उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई तक नहीं की गयी. इस बारे में स्टाल लगाने वाले व्यापारी का तर्क था कि यहां स्टाल लगाने के लिये उन्हें स्टेडियम प्रशासन को भारी कीमत देनी पड़ी है. इसलिए ज्यादा दाम लेना उनकी मजबूरी है.

स्कोर बोर्ड :

भारत :

जेमिमाह रोड्रिग्स का ली बो केप 1, स्मृति मंधाना का ट्रिशा बो खाका 14, पूनम राउत का खाका बो इस्मेल 10, मिताली राज का लौरा बो इस्माइल 50, हरमनप्रीत कौर का इस्मेल बो लूस 40, दीप्ति शर्मा बो मालबा 27, सुषमा वर्मा का लौरा वाल्वार्ड्ट बो मालबा 1, झूलन गोस्वामी का वाल्वावार्ड् बो इस्माइल 4, मोनिका पटेल रन आउट (वाल्वार्ड्ट) 4, पूनम यादव नाबाद 9, राजेश्वरी गायकवाड नाबाद 0,
अतिरिक्त : 17 रन, कुल : 50 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन

विकेट पतन : 1-16 (मंधाना), 2-18 (रोड्रिग्स), 3-40 (पूनम राउत), 4-102 (हरमनप्रीत), 5-154 (मिताली), 6-155 (दीप्ति शर्मा), 7-158 (सुषमा वर्मा), 8-160 (झूलन गोस्वामी), 9-175 (मोनिका)

गेंदबाजी : शबनिम इस्मेल 10-3-28-3, मैरीजेन केप 9-1-25-1, अयाबोंगा खाका 10-1-29-1, मालबा 10-1-41-2, सूने लूस 5-0-23-1, डी क्लर्क 6-0-26-0

दक्षिण अफ्रीका : लिजेल ली नाबाद 83, लौरा वाल्वार्ड्ट पगबाधा बो झूलन 80, सुने लूस का दीप्ति बो झूलन 1, लारा नाबाद 0,
अतिरिक्त : 14 रन, कुल : 40.1 ओवर में 2 विकेट पर 178 रन,

विकेट पतन : 1-169 (लौरा वाल्वार्ड्ट), 2-177 (सुने लूस)

गेंदबाजी : झूलन गोस्वामी 10-1-38-2, मोनिका पटेल 4-1-20-0, राजेश्वरी गायकवाड 8-0-34-0, दीप्ति शर्मा 4-1-25-0, पूनम यादव 10-0-34-0, हरमनप्रीत 4.1-0-15-0

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button