राज्यस्पोर्ट्स

इंडिया ओपन और हैदराबाद ओपन किये गए कैंसिल, बीडब्ल्यूएफ का फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडिया ओपन सुपर 500 और हैदराबाद ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट्स को कोरोना से प्रभावित इंटरनेशनल कैलेंडर से वर्ल्ड बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने हटा दिया.

चार लाख डॉलर (लगभग 2.97 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि वाला इंडिया ओपन ओलंपिक के क्वालीफायर टूर्नामेंट में से एक था मई में 11 से 16 तारीख तक खेला जाने वाले ये टूर्नामेंट दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से अप्रैल में पोस्टपोन किया गया था.

नए कैलेंडर में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट की मेजबानी लखनऊ में

एक लाख डॉलर (लगभग 74 लाख रुपये) पुरस्कार राशि वाले हैदराबाद ओपन 24 से 29 अगस्त तक खेला जाना था. नए कैलेंडर में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट को जगह मिली है. इसकी मेजबानी लखनऊ में 12 से 17 अक्टूबर तक होगी.

बीडब्ल्यूएफ ने बोला कि फिनलैंड सितंबर-अक्टूबर में सुदीरमन कप फाइनल का आयोजन करेगा, वही सीजन के अंत में वर्ल्ड टूर फाइनल की मेजबानी इंडोनेशिया में होगी. इन दोनों टूर्नामेंट्स की मेजबानी चीन में होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से जारी प्रतिबंधों के चलते इन टूर्नामेंट्स को वहां से हटाने का फैसला लिया.

बीडब्ल्यूएफ ने दिसंबर में स्पेन में खेले जाने वाली प्रतिष्ठित वर्ल्ड चैंपियनशिप को दो सप्ताह आगे बढ़ाने का भी फैसला लिया. बीडब्ल्यूएफ ने बोला कि इस वर्ष चीन में टूर्नामेंट आयोजन संभव नहीं है. इसलिए, सुदीरमन कप फाइनल 2021 और वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 के लिए वैकल्पिक मेजबान शहरों को चुना गया है.

उन्होंने बोला कि, फिनलैंड का वांता 39वें सप्ताह (26 सितंबर – तीन अक्टूबर 2021) में सुदीरमन कप फाइनल 2021 का आयोजन होगा. फिर डेनमार्क के आरहूस (9 से 17 अक्टूबर) में थॉमस और उबेर कप फाइनल्स 2020 होगा जिसे पिछले वर्ष पोस्टपोन किया गया था.

इसके बाद डेनमार्क ओपन (19-24 अक्टूबर), फ्रेंच ओपन (26-31 अक्टूबर) और सारलोरलक्स ओपन (2 से 7 नवंबर तक जर्मनी में) की मेजबानी होगी. बीडब्ल्यूएफ संचालन समिति इसके बाद पिछले सत्र में थाईलैंड में बने बायो-बबल की तरह इंडोनेशिया में एक बायो-बबल बनाएगी, जिसमें वर्ल्ड टूर फाइनल समेत एशियाई चरण के तीन-टूर्नामेंट्स की मेजबानी होगी.

इसमें इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन क्रम से 16-21 नवंबर और 23-28 नवंबर के बीच होगा, इसके बाद 1 से 5 दिसंबर तक वर्ल्ड टूर फाइनल्स खेला जाएगा. उन्होंने बोला कि, कैलेंडर के अंतिम टूर्नामेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी स्पेन के ह्यूलेवा में 50वें सप्ताह (12 से 19 दिसंबर 2021) में होगी.

नए कैलेंडर के बारे में बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड ने बोला कि, हम इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ (पीबीएसआई) के साथ मिलकर बाली में तीन-सप्ताह के बायो बबल तैयार करने लिए एक व्यापक योजना बना रहे हैं.

Related Articles

Back to top button