अन्तर्राष्ट्रीय

पाक में हिंदुओं के घर गिराने के मामले में भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

इस्लामाबाद (एजेंसी): भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान उच्चायोग को कड़े शब्दों में आपत्ति पत्र भेजा है। सूत्रों का कहना है कि यह आपत्ति पत्र पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के घरों को व्यवस्थित और लक्षित तरीके से निशाना बनाकर ढहाए जाने को लेकर है।

एक अधिकारी ने बताया कि भारत ने आपत्ति पत्र में पाकिस्तान में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर उत्पीड़न किए जाने के लिए नागरिक संगठनों की ओर से जताई गई चिंताओं का जिक्र किया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चाक 52/डीबी, यजमान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के घरों का सीमांकन के नाम पर गिराया गया। भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग से इस बारे में पाकिस्तान के संबंधित अधिकारियों को जानकारी देने और गलतियों को सुधारने को भी कहा है।

भारत ने इन चिंताओं को जाहिर किया और पाकिस्तानी उच्चायोग से अनुरोध किया कि पाकिस्तान सरकार संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के लिए सूचित करेगी। एक सूत्र ने कहा, ‘हमने कहा कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित नागरिकों की सुरक्षा, भलाई और अधिकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता की देखभाल करेगी।’ इससे पहले पिछले हफ्ते पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने पंजाब के यजमान के स्थानीय अधिकारियों को हिंदुओं के घरों को गिराने के लिए जिम्मेदार बताया था।

Related Articles

Back to top button