राज्यस्पोर्ट्स

भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज आज, इस स्पिनर को मिल सकता है चांस

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से होगी. टी-20 सीरीज में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार होगी, जहां पहले मैच में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू करने का चांस दिया जा सकता है. वैसे आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई प्लेयर्स से सजी टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती लेकिन अंतिम वनडे में हार गए.

इसके बावजूद भारत का ही पलड़ा भारी दिख रहा है. टीम इंडिया यूएई में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप से पहले एक स्पिनर की तलाश में है और ऐसे में इस 29 साल के गेंदबाज को मौका मिल सकता है. देवदत्त पडिक्कल और रुतुराज गायकवाड़ में से भी किसी को डेब्यू का चांस दिया जा सकता है. दोनों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था.

वैसे पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव दोनों इंग्लैंड रवाना होने के लिए तैयार हैं और ऐसे में टीम मैनेजमेंट पडिक्कल और गायकवाड़ दोनों को चांस दे सकता है. ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. मनीष पांडे मिडिल ऑर्डर से बाहर हो सकते है.

पांड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल का चयन तय है. भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर एक मैच में रेस्ट के बाद नई गेंद संभालने के लिए तैयार होंगे, स्पिन डिपार्टमेंट में चक्रवर्ती और क्रुणाल के साथ युजवेंद्र चहल को चांस दिया जा सकता है.

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती।

Related Articles

Back to top button