भारत ने बांग्लादेश को पढ़ाया हॉकी का पाठ:एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में 9-0 से हराया, अब पाकिस्तान से मुकाबला
भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में बुधवार को बांग्लादेश को 9-0 से बड़े अंतर से हराया दिया। यह दो मैचों में भारत की पहली जीत है। पहले मुकाबले में भारत को साउथ कोरिया ने 2-2 की बराबरी पर रोक दिया था।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 गोल दिलप्रीत सिंह ने किए। जरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल किए। भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा।
तीसरे और चौथे क्वार्टर में किए 3-3 गोल
भारतीय टीम मैच के पहले क्वार्टर में 1-0 से आगे थी। दूसरे क्वार्टर में भारत ने 2 गोल किए। तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारत की ओर से 3-3 गोल किए। बांग्लादेश की टीम पूरे मैच में बचाव ही करती नजर आई।
पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर आया भारत
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 6 टीमों के पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गई है। साउथ कोरिया 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। जापान के भी 2 अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण साउथ कोरिया आगे है। पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान को पहले मैच में जापान के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।
17 को पाकिस्तान से मुकाबला
भारतीय टीम अपने तीसरे मैच में अपनी परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी। यह मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 19 दिसंबर को भारत का सामना जापान से होगा। दोनों सेमीफाइनल मैच 21 दिसंबर को खेले जाएंगे। फाइनल 22 दिसंबर को खेला जाएगा।