राज्यस्पोर्ट्स

भारत की टीम को कतर ने 1-0 से दी रोमांचक मात

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड कप फुटबॉल क्वालीफाइंग के मैच में भारत की टीम कतर के हाथों 0-1 से हार गयी. इस मैच में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एशियाई विजेता कतर के खिलाफ टीम बड़ी हार से बच गयी.

कतर ने मैच में शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा. उसकी ओर से अब्देल अजीज ने 33वें मिनट में गोल दागा. जो अंत में निर्णायक रहा.

संधू ने ग्रुप ई के इस मैच में कम से कम नौ बचाव किये. कतर ने भारतीय गोल में 29 शॉट मारे थे, भारतीय टीम ऐसा एक बार भी नहीं कर सकी. भारत ने जवाबी हमले में दो अच्छे प्रयास हुए थे लेकिन मनवीर सिंह इन्हें भुनाने में विफल रहे. कोरोना से ठीक होने के बाद लौटने वाले सुनील छेत्री की जगह दूसरे हाफ में उदांता सिंह को मैदान पर उतारा गया था.

भारत ने एक भी मैच नहीं जीता है और वो छह मैचों में तीन अंक के साथ चौथे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच सितंबर 2019 में पहले राउंड का मैच गोलरहित ड्रॉ छूटा था. उस मैच में भी संधू ने बेहतरीन खेल दिखाया था. भारत को 18वें मिनट से ही 10 प्लेयर्स के साथ खेलना पड़ा.

राहुल भेके को बॉक्स के बाहर गेंद पर हाथ लगाने की वजह से दूसरा पीला कार्ड मिलने से मैदान छोड़ना पड़ा था. इससे पहले उन्हें नौवें मिनट में पीला कार्ड मिला था. भारत पहले ही विश्वकप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है हालांकि वो एशियाई कप 2023 में जगह बनाने की दौड़ में है.

इगोर स्टिमक की भारतीय टीम को इस संयुक्त क्वालीफायर में दो मैच खेलने हैं. टीम 7 जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. . वही ग्रुप में टॉप पर चल रहे कतर ने अब तक कोई मैच नहीं गंवाया है.

Related Articles

Back to top button