भारत अगले साल मार्च और जून में फीफा वर्ल्ड कप के पोस्टपोन मैच खेलेगा
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस की वजह से खेलों के आयोजन पर फिलहाल रोक लगी है. हालांकि, कई जगहों पर खेलों का आयोजन हो रहा है. लेकिन उस आयोजन में दर्शकों की एंट्री नहीं है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी की वजह से पोस्टपोन 2022 फीफा वर्ल्ड कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले भारत अगले वर्ष मार्च और जून में खेलेगा.
फीफा इंटरनेशनल मैच कैलेंडर के मुताबिक, 2021 के लिए पहली विंडो 22 से 30 मार्च के बीच है एएफसी के लिए दूसरी विंडो 31 मई से 15 जून का है. इस बारे में फैसला लेते हुए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की महाद्वीपीय टूर्नामेंट समिति ने मैच की तारीख नहीं बताई है. दुसरी ओर ऑनलाइन मीटिंग के बाद एएफसी द्वारा जानकारी दी गयी कि एशियाई क्वालीफायर के दूसरे राउंड के सभी मुकाबले 15 जून 2021 तक होंगे. इसमें मैच दिवस सात एवं आठ मार्च 2021 और मैच दिवस 9 और 10 जून को 2021 में होगा.
फिर सितंबर 2021 में एशियाई क्वालीफायर का फाइनल राउंड खेला जाएगा.फिलहाल क्वालीफायर की होड़ से बाहर भारत को दूसरे राउंड में तीन मैच खेलने हैं.इसमें कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर मैच होगा जबकि और बांग्लादेश के खिलाफ उनके मैदान पर भारत मैच खेलगा.
ग्रुप ई में पांच मुकाबलों में तीन प्वॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर चल रहे भारत के पास चीन में होने वाले एशियन कप- 2023 के लिए क्वालीफाई करने का अवसर है. यहाँ टॉप की तीन टीम एशियन कप- 2023 के लिए क्वालीफाई करेगी. इसमें कतर (13 अंक) टॉप पर और ओमान दूसरे पायदान पर है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।