स्पोर्ट्स

India vs Ban 2nd test live: बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, शून्य पर आउट हुए तीन बल्लेबाज

नई दिल्ली । भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले डे नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीता है। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। बांग्लादेश की टीम में दूसरे टेस्ट के लिए दो बदलाव किया गया है। अल अमीन और नईम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। ताइजुल और मेहदी हसन को बाहर किया गया है। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाए थे।

मोहम्मद शमी ने झटका विकेट

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड होकर वापस लौटे। महज चार गेंद का सामना करने वाले रहीम खाता भी नहीं खोल पाए। वह शून्य पर आउट होने वाले तीसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं।

रोहित शर्मा का शानदार कैच, उमेश का जलवा

भारत को बांग्लादेश का दूसरा विकेट रोहित शर्मा के शानदार कैच पर हासिल हुआ। उमेश यादव की बाहर जाती गेंद पर कप्तान मोमिनुल हक ने बल्ले लगाया और स्लिप में खड़े रोहित ने एक हाथ से कैच लिया। इसी ओवर में उमेश यादव ने मिथुन दास को क्लीन बोल्ड कर दिया। मिथुन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

भारत ने पहला रिव्यू गंवाया

मोहम्मद शमी की अंदर आती गेंद पर शादमान पूरी तरह से चूके और गेंद विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के पास पहुंची। साहा ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा जोरदार अपील की लेकिन अंपायर मरे इरॉसिमस ने इसे नकार दिया। कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद थाई पैड से टकराई थी।

इशांत ने झटका पहला विकेट

इशांत शर्मा ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई। ओवर की पहली गेंद पर रिव्यू लेकर बचने वाले ओपनर इमरूल कायेस को इशांत ने ओवर की तीसरी गेंद पर LBW आउट किया। कायेस महज चार रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश का सफल रिव्यू

इशांत शर्मा पारी का सातवां ओवर लेकर आए और पहली ही गेंद पर इमरूल कायेस के खिलाफ कैच की अपील हुई। अंपायर ने आउट करार दिया। कायेस ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद थाई पैड से टकराते हुए विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के पास पहुंची थी। कायेस को नॉट आउट करार दिया गया।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट को यादगार बनाना चाहेगी। भारतीय टीम कोलकाता में पहली बार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। भारत ने दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश से पारी और 130 रन से जीता था।

ममता बनर्जी और शेख हसीना ने बजाया बेल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मैच से पहले बेल बजाकर मैच के आगाज का ऐलान किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इन दोनों के साथ यहां मौजूद थे।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।

बांग्लादेश: इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), नईम, मुस्ताफिजुर रहमान, अबू जयाद, अल-अमीन हुसैन।

Related Articles

Back to top button