स्पोर्ट्स

India vs England: चर्चा में है जसप्रीत बुमराह का ये ट्वीट, रहस्य सुलझाने में लगे हैं फैंस

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में पांचवे दिन बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था. इस मैच के बाद भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. बुमराह ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मुझे अब भी तुम्हारी जरुरत नहीं है.’ लोग सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के अलग मायने निकाल रहे हैं. इस ट्वीट के साथ ही बुमराह ने ट्रेंटब्रिज टेस्ट की अपनी गेंदबाजी स्पेल की दो तस्वीरें भी लगाई हैं.

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों ही पारियों में शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच में कुल नौ विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के चार और दूसरी पारी में पांच बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया था. बुमराह ने टेस्ट मैच में दो साल बाद एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं. हालांकि इस मैच के बाद उनके खेल से ज्यादा उनका ये ट्वीट चर्चा में है.

सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह के इस ट्वीट के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं. जहां कुछ लोगों का मानना है ट्रेंटब्रिज टेस्ट में उनकी शानदार गेंदबाजी के बावजूद मैच ड्रॉ हो गया. इसलिए वो मैच ना जीत पाने से निराश और उन्होंने अपनी इसी कसक को जाहिर करने के लिए ये ट्वीट किया है. वहीं कुछ लोग इसे बुमराह का उनके आलोचकों को जवाब मान रहे हैं. बता दें कि, हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे और मैच में हार के साथ ही उनको चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि कई लोगों ने उन्हें टीम से बाहर करने तक की बात भी कह डाली थी. शायद उनका ये ट्वीट और ट्रेंटब्रिज टेस्ट में की गई उनकी घातक गेंदबाजी ऐसे ही आलोचकों को करारा जवाब है.

Related Articles

Back to top button