स्पोर्ट्स

India vs New Zealand Live Streaming: कब और कहां देखें दूसरा वनडे

नेपियर में कीवियों को 8 विकेट से करारी मात देने के बाद टीम इंडिया अब माउंट माउंगानुई में भी कमाल करने के लिए तैयार है. पहले वनडे में जीत दर्ज करते ही भारत ने न्यूजीलैंड में मेजबान टीम के खिलाफ 10 साल बाद जीत हासिल की थी. पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. अब विराट की सेना न्यूजीलैंड को दूसरा वनडे मैच में भी शिकस्त देकर सीरीज जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी. छोटे मैदानों का फायदा भारतीय बल्लेबाजों को होगा. टीम इंडिया के बल्लेबाज नेपियर में यह साबित कर चुके हैं कि वह किसी भी मैदान पर रन बना सकते हैं.

मैच से जुड़ी जानकारी-

IND vs NZ : दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

यह मैच शनिवार (26 जनवरी) को खेला जाएगा.

IND vs NZ : दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

यह मैच माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

IND vs NZ : दूसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू होगा. टॉस सुबह 7.00 बजे किया जाएगा.

IND vs NZ : दूसरा वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1/HD)पर देखा जा सकता है.

IND vs NZ : दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar, Jio TV and Airtel TV. पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

टीमें-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबति रायडू, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, शुभमान गिल, विजय शंकर, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रैसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर.

Related Articles

Back to top button