कोरोना को हराने के बाद नई ऊंचाई पर होगा भारत: राहुल
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ को आत्मविश्वास से हराया जा सकता है और इस महामारी के खिलाफ जंग जीतकर देश नयी ऊंचाई पर होगा। श्री गांधी ने गुरुवार को यहां विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश कोरोना वायरस को आत्मविश्वास से हरा सकता है और वायरस को हराने के बाद हिंदुस्तान एक नयी जगह पर पहुंच सकता है। बहुत तेजी से देश आगे बढ़ सकता है लेकिन डरे बिना और आत्मविश्वास के साथ इससे लड़ना होगा।
उन्होंने कहा, “इस महामारी से डरने की जरूरत नहीं है। देश इस वायरस को बहुत आसानी से हरा देगा, मगर हमको मिलकर और एक होकर काम करना पड़ेगा। यह वायरस हमें यही संदेश दे रहा है। हम बंट गए, वायरस जीत जाएगा एक हो गए, वायरस को हम हरा देंगे। डरने की कोई जरूरत नहीं है। आत्मविश्वास से हिंदुस्तान इस वायरस को हराएगा।” श्री गांधी ने कहा, “ कांग्रेस पार्टी और मैं सरकार को कोरोना के खिलाफ जंग ने पूरा समर्थन देना चाहते हैं। चाहे सरकार माने या न माने, हम सुझाव देना चाहते हैं। जो सुझाव हमारी सरकार लेना चाहे, वो ले ले, जो न लेना चाहे, न ले।”